CG Kumhari Toll Plaza: रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) के निरंतर प्रयासों का बड़ा फल सामने आया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने उन्हें पत्र लिखकर सूचित किया है कि कुम्हारी टोल प्लाजा (Kumhari Toll Plaza) को जून 2026 (June 2026) से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
सांसद अग्रवाल ने इस फैसले को छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बड़ी Aराहत बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से समय, ईंधन और पैसे की बचत होगी, जो आम आदमी के जीवन को आसान बनाएगा।
औरंगा-रायपुर-दुर्ग बाईपास जून 2026 तक होगा तैयार
अग्रवाल ने बताया कि भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत 92 किलोमीटर लंबा औरंगा-रायपुर-दुर्ग बाईपास (Arang-Raipur-Durg Bypass) तेज़ी से बन रहा है, जिसे जून 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
इसके बाद कुम्हारी टोल की उपयोगिता समाप्त हो जाएगी। यह 6 लेन एक्सेस-नियंत्रित राजमार्ग (6-lane access-controlled highway) रायपुर, दुर्ग और आरंग को जोड़ेगा, जिससे शहरों के बीच यातायात का दबाव (traffic congestion) कम होगा।
टोल शुल्क में राहत देने वाली नई योजना
केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2025 (15 August 2025) से फास्टैग (FASTag) उपयोगकर्ताओं के लिए वार्षिक पास योजना (Annual Pass Scheme) लागू करने का फैसला किया है।
इसके तहत कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए 3,000 रुपए में 200 यात्राएं या एक वर्ष तक की सुविधा दी जाएगी। इस योजना से प्रति यात्रा केवल 15 रुपए का खर्च आएगा।
देश का 9वां बैरियर-रहित टोल प्लाजा बनेगा कुम्हारी
अब कुम्हारी देश का नौवां टोल प्लाजा होगा, जहां पर ANPR (Automatic Number Plate Recognition) तकनीक के आधार पर बिना रुके टोल वसूली प्रणाली (Barrierless Toll Collection System) लागू की जाएगी। इससे टोल पर जाम नहीं लगेगा और यात्रा और भी सुविधाजनक होगी।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के Ease of Living विजन की दिशा में एक ठोस कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी और नितिन गडकरी को जताया आभार
बृजमोहन अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मंत्री गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए सुखद और सहूलियत भरा भविष्य लाएगा।