CG Korea News: महिला समूह से ठगी करने वाले गिरोह का आरोपी लगा पुलिस के हाथ

कोरिया। CG Korea News: पुलिस ने ग्रामीण महिला समूहों के सदस्यों के साथ रुई बाती बनाने और डिस्पोजल गिलास, मशीन के नाम से लाखों रुपए...

CG Korea News: महिला समूह से ठगी करने वाले गिरोह का आरोपी लगा पुलिस के हाथ

कोरिया। CG Korea News: पुलिस ने ग्रामीण महिला समूहों के सदस्यों के साथ रुई बाती बनाने और डिस्पोजल गिलास, मशीन के नाम से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य के लिए लखनउ उतरप्रदेश से गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

समूह बनाता है रूई बाती

कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने जानकारी दी है कि डोमनहिल चिरमिरी जिला एमसीबी निवासी पंकज कुमार ने शिकायत कर बताया था कि जिला कोरिया में वर्ष 2022 में महिला समूहों को रूई बाती बनाने, डिस्पोजल बनाने के साथ ही अन्य सामान की जरूरत पड़ती थी।

सूर्या इन्टरप्राईजेस की जानकारी लगी

मोबाइल व विज्ञापन से सूचना प्राप्त कर लखनउ उतरप्रदेश के सूर्या इन्टरप्राईजेस व सांई ट्रेडिंग कंपनी से सम्पर्क किया गया। जिसके बाद बातचीत कर मशीन के लिए उनके खातों में अलग-अलग बैंको से 8 लाख 84 हजार रुपया डाला गया था।

ऑटोमेटिक रूई बाती मशीन

बातचीत के दौरान आरोपियों ने 02 नग ऑटोमेटिक रूई बाती बनाने की मशीन व 02 नग सेमी ऑटोमेटिक रूई बाती बनाने की मशीन भेजकर बाजार मूल्य राशि से 5 गुना राशि बढ़ाकर दी गई। इसके साथ ही शेष मशीन को नहीं दिए जाने पर पीड़ितों ने कई बार लखनउ जाकर पैसा वापस मांगने की गुहार भी लगाई।

साईं ट्रेडिंग कंपनी का मालिक गिरफ्तार

कुछ दिन बाद पता चला कि आफिस के बंद कर दिया गया है, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी साईं ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी मनोज सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही प्रकरण का एक अन्य आरोपी सूर्या इटरप्राईजेस का स्वामी संजय त्रिपाठी फरार है।

यह भी पढ़ें-

Viral News: महिला कांस्टेबल ने दिखाई दरियादिली, परिक्षा देने आई युवती के बच्चे का किया देखभाल

WhatsApp Privacy Features: बहुत कमाल के हैं वॉट्सऐप के ये प्राइवेसी फीचर्स, ऐसे करें Enable

Kaam Ki Baat: बिना ID प्रूफ के बदले जाते रहेंगे 2000 के नोट, सुप्रीम कोर्ट ने किया याचिका खारिज

Kullu landslide: कुल्लू लैंडस्लाइड में फंसे MP खंडवा के 2 युवकों पर विधायक ने कही यह बात

Prisoners In India: भारत में कैदियों को T.B होने का खतरा पांच गुना अधिक, जानें कैसे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article