CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां सिविल लाइन थाना (Civil Lines Police Station) क्षेत्र अंतर्गत एमपी नगर (MP Nagar) में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका (Ex-Girlfriend) पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना शनिवार की है जब आरोपी युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और बातचीत के दौरान उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया।
सीने पर चाकू से वार, युवती की हालत नाजुक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने युवती के सीने पर जोरदार वार किया, जिससे वह घटनास्थल पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है, जहां उसे गहन निगरानी में रखा गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, चाकू का वार काफी गहरा था।
पहले से कर रहा था पीछा
बताया जा रहा है कि आरोपी और युवती के बीच पहले प्रेम संबंध थे, जो आपसी मतभेदों के चलते टूट गए थे। युवती ने युवक से दूरी बना ली थी, लेकिन आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहा था। उसने कई बार युवती का पीछा किया और उसे डराने की कोशिश की। इस बार उसने मिलने का बहाना बनाकर युवती को फंसाया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या के प्रयास का मामला
पुलिस ने युवती के परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (IPC Section 307 – Attempt to Murder) के तहत मामला दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) और चश्मदीदों (Eyewitnesses) के बयान के आधार पर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को लिखा पत्र: नकटी गांव में विधायक कॉलोनी निर्माण पर जताई आपत्ति, कहा- गरीबों के मकान तोड़कर…