CG Korba News: कोरबा के सर्वमंगला मंदिर Sarvmangala Mandir Korba के पास एक साथ 10 अजगर मिलें है। नौ फिट लंबा अजगर और उसके 9 बच्चे मिलने से लोग सहमे हुए है। इसकी सूचना पर सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और सभी का सुरक्षित रेस्क्यु किया। माॅनसून के सक्रिय होने के साथ ही कोरबा में रोजाना कहीं न कहीं सांप निकल रहा है। रिहायशी ईलाकों में पहुंचकर लोगों के लिए दहशत का पर्याय बन रहे है। सर्वमंगला मंदिर के पास एक मादा अजगर और उसके 9 बच्चे मिले। सर्पमित्रों ने एक एक कर सभी का रेस्क्यु करना शुरु किया। रेस्क्यु के दौराना मादा अजगर काफी आक्रोशित नजर आई। सर्पमित्र ने उम्मीद जताई है,कि जिस स्थान पर अजगर के बच्चे पाए गए हैं उसके आस-पास और भी सांप होंगे। क्योंकि मादा अजगर एक बार फिर में 20 से 25 अंडे देती है। इस लिहाज से आस-पास बाकी अजगरों की तलाश की जा रही है।Sarvmangala Mandir Korba :
सर्वमंगला
सर्वमंगला कोरबा जिले के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है। इस मंदिर की देवी दुर्गा है। यह मंदिर कोरेश के जमींदार में से एक राजेश्वर दयाल के पूर्वजों द्वारा बनाया गया था। मंदिर त्रिलोकिननाथ मंदिर, काली मंदिर और ज्योति कलाश भवन से घिरा हुआ है। वहाँ भी एक गुफा है, जो नदी के नीचे जाता है और दूसरी तरफ निकलता है। रानी धनराज कुंवर देवी को मंदिर में अपनी दैनिक यात्रा के लिए इस गुफा के लिए इस्तेमाल किया गया था।
कोरबा मुख्यालय से 5 किलोमीटर व बिलासपुर से 70 किलोमीटर दूर कोरबा से पंतोरा व कटघोरा जाने वाले रास्ते पे हसदेव नदी व नहर के किनारे दुरपा गाँव में स्थित है माँ सर्वामंगला मंदिर जो कोरबा जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है | मंदिर का इतिहास वैसे तो 122 साल पुराना है। जिसकी स्थापना सन् 1898 के आस पास मानी जाती है। लेकिन इस मंदिर को कोरेश के जमींदार में से एक राजेश्वर दयाल के पूर्वजों द्वारा बनवाया था।Sarvmangala Mandir Korba
यहाँ मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है, यहा मंदिर त्रिलोकिनाथ मंदिर, काली मंदिर और ज्योति कलाश भवन से घिरा हुआ है। यहा एक गुफा है, जो नदी के नीचे जाता है और दूसरी तरफ निकलता है। रानी धनराज कुंवर देवी को मंदिर में अपनी दैनिक यात्रा के लिए इस गुफा का इस्तेमाल किया करती थी।