कोरबा बीजेपी मेयर तय: पार्षद रह चुकीं आरती अग्रवाल लड़ेंगी भाजपा से चुनाव, पति भी रह चुके हैं पार्षद

Chhattisgarh Korba Nikay Chunav 2025 BJP Mayor Candidate; मेयर के लिए बीजेपी का टिकट लगभग तय आरती अग्रवाल हो सकती हैं बीजेपी प्रत्याशी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर

Korba BJP Mayor Candidate

Korba BJP Mayor Candidate

रिपोर्ट: लक्षमण महंत, कोरबा

Korba BJP Mayor Candidate: छत्‍तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम को लेकर शहर में चर्चा जोरों पर है। वहीं प्रदेश में आज बीजेपी संगठन की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में आज सभी नगर निगमों के मेयर के नामों पर मुहर लग सकती है।

वहीं कोरबा मेयर को लेकर बीजेपी (Korba BJP Mayor Candidate) ने लगभग नाम तय कर दिया है। बीजेपी से आरती अग्रवाल प्रत्‍याशी हो सकती हैं। बीजेपी से वे पहले पार्षद भी रह चुकीं हैं। इसी के साथ ही पति विकास अग्रवाल भी पार्षद रह चुके हैं।

बीजेपी कैंडिडेट्स चयन समिति की बैठक आज

छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी (Korba BJP Mayor Candidate) की आज 24 जनवरी को बड़ी बैठक आयोजित की गई है। रायपुर में होने वाली बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रदेश के सभी पांच संभागों के चयन समिति पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रत्याशी चयन को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक में चयन समिति विस्‍तार से चर्चा करेगी। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, सीएम विष्‍णुदेव साय मौजूद रहेंगे। इसी बैठक के साथ ही चयन समिति, कोर कमेटी समेत अन्‍य बैठकें भी होगी।

ये खबर भी पढ़ें: हे प्रभु आनंददाता: Mahakumbh पर विशेष प्रस्तुति, महापुरुष को कैसे पहचानें?

कांग्रेस इलेक्‍शन कमेटी की बैठक कल

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक आयोजित होगी। कल होने वाली बैठक में महापौर (Korba BJP Mayor Candidate) पद के दावेदारों के नामों पर चर्चा के बाद मुहर लगेगी। बैठक की अध्‍यक्षता प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट मौजूद रहेंगे। कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे। अन्य चुनाव समिति के सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे। 26 जनवरी को कांग्रेस कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा। यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होगी।

आप पार्टी भी लड़ेंगे चुनाव

निकाय चुनाव में आप पार्टी भी मैदान में आ गई है। आम आदमी पार्टी (Korba BJP Mayor Candidate) ने पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। नगर निगम के 8 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। तात्यापारा वार्ड से लक्ष्मी शर्मा, भक्त माता कर्मा वार्ड से अनीता गुरूदत्त कुर्रे को टिकट दिया है। रवि शंकर शुक्ला वार्ड से इमरान खान पार्षद प्रत्याशी होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: CG BJP Candidate: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, महापौर समेत अन्‍य उम्‍मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article