Kondagaon Hailstorm: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आज मौसम ने अचानक करवट ली और इलाके में करीब 40 मिनट तक लगातार ओले गिरे। ओले इतने बड़े थे कि लोग उन्हें देखकर कहने लगे कि ये देसी आलू जैसे लग रहे हैं। इस मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी, लेकिन किसानों के लिए बड़ी परेशानी लेकर आया।
तेज बारिश और ओलों की वजह से कोंडागांव का तापमान काफी (Kondagaon Hailstorm) नीचे गिर गया और वातावरण शिमला जैसा हो गया। लोग इस बदले मौसम का आनंद लेते नजर आए, लेकिन खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। किसान परेशान हैं क्योंकि यह समय फसलों के कटने के साथ साथ उद्यानिकी फसलों की बुवाई का भी समय है।
इधर राजनांदगांव में भीषण गर्मी
मौसम विभाग रायपुर के अनुसार 14 अप्रैल से प्रदेश में मौसमी एक्टिविटी (Kondagaon Hailstorm) बढ़ने की संभावना हैा इसके चलते गरज-चमक भी बढ़ सकती है और कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। शनिवार को राजनांदगांव में भीषण गर्मी का अहसास हुआ। राजनांदगांव में 12 अप्रैल को 42 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। यह पारा राज्य में सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया। इसी के साथ ही बिलासपुर और रायपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह आज भी इन क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है।
सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं हुई बारिश
शनिवार को सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई है। वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Kondagaon Hailstorm) के चलते सरगुजा में इसका असर दिखाई दिया। वहीं प्रदेश में भी कहीं-कहीं बारिश रिकॉर्ड की गई है। संभाग के अंबिकापुर में दिन का पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। वहीं जशपुर जिले के मनोरा में 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: क्रिकफेस्ट 2025 से छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर्स की जागी उम्मीद, Gautam Gambhir ने दी छग के बच्चों को प्रेरणा
कहां-कहां हो सकती है बारिश
14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक विभिन्न जिलों में हल्की बारिश (Kondagaon Hailstorm) की संभावना है। 14 अप्रैल को सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। 15 अप्रैल को इन जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 16 अप्रैल को गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
इसलिए बदला प्रदेश में मौसम
मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि कश्मीर घाटी (Kondagaon Hailstorm) और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर है। ये समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण एक्टिव है। पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण से छत्तीसगढ़ होते हुए पूर्वोत्तर तेलंगाना तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है। इसी के चलते बस्तर संभाग में बारिश के आसार और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज सरगुजा, जशपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बैसाखी पर हरिद्वार और अमृतसर में श्रद्धालुओं की भीड़, महाकालेश्वर मंदिर में आरती का आयोजन