खैरागढ़ में स्कॉर्पियो से चार करोड़ से ज्यादा नकद बरामद: गुप्त चेंबर से निकला करोड़ों का कैश, हवाला कारोबार की आशंका

Khairagarh Hawala Case: खैरागढ़ पुलिस की रुटिन चेकिंग में स्कॉर्पियो के गुप्त चेंबर से बरामद, चार करोड़ से ज्यादा नकद, हवाला कारोबार की आशंका

खैरागढ़ में स्कॉर्पियो से चार करोड़ से ज्यादा नकद बरामद: गुप्त चेंबर से निकला करोड़ों का कैश, हवाला कारोबार की आशंका

Khairagarh Hawala Case: खैरागढ़ (Khairagarh) पुलिस की नियमित वाहन जांच में मंगलवार को बड़ा मामला सामने आया। ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट (Itwari Bazaar MCP Point) पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने MH-12 WZ-0696 नंबर की एक स्कॉर्पियो (Scorpio) रोकी। गाड़ी में बैठे लोगों के हावभाव से शक होने पर पुलिस ने उन्हें नीचे उतारा और वाहन की तलाशी शुरू की।

गुप्त चेंबर से निकला करोड़ों का कैश

तलाशी के दौरान पुलिस को सीटों के नीचे एक गुप्त खांचा (Secret Chamber) मिला। इसे खोलने पर ₹4,04,50,000/- (चार करोड़ चार लाख पचास हजार रुपये) नकद बरामद हुए। वाहन की कीमत लगभग ₹18 लाख आंकी गई है। जब्त रकम के परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज आरोपियों के पास नहीं थे, जिसके चलते पुलिस ने BNSS की धारा 106 के तहत नकदी और वाहन दोनों जब्त कर लिए।

आरोपियों की पहचान और पूछताछ

पूछताछ में आरोपियों की पहचान पटेल पारस पिता जयन्ती भाई पटेल (36 वर्ष), निवासी वडोदरा (Vadodara) और पटेल अक्षय पिता शैलेश भाई पटेल (30 वर्ष), निवासी पाटन (Patan), गुजरात (Gujarat) के रूप में हुई। पुलिस ने प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मौजूदगी में पूरी तलाशी की वीडियोग्राफी कराई।

आयकर विभाग को सौंपा मामला

पुलिस ने इतनी बड़ी नकदी बरामदगी के बाद मामला आयकर विभाग (Income Tax Department) को सौंप दिया है। अब विभाग यह जांच करेगा कि रकम का स्रोत क्या है और क्या यह हवाला (Hawala) कारोबार से जुड़ी हुई है।

नकली नोट का बंडल भी मिला

बरामद नकदी में एक बंडल नकली नोट का भी मिला, जिसे खांचा बंद करने के हुक को फिट करने के लिए बीच से फाड़कर रखा गया था। पुलिस को शक है कि आरोपी पहले भी नेशनल हाईवे (National Highway) से पकड़े जाने के डर से इसी रूट का इस्तेमाल कर चुके होंगे, लेकिन इस बार वे पुलिस की जांच में फंस गए।

यह भी पढ़ें: रायपुर में 1000 फ्लैटों की केंद्रीय आवासीय परियोजना को मिली मंजूरी: सरकारी कर्मचारियों को आधुनिक और किफायती घर मिलेंगे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article