CG Police Action: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दहेज से लाई जा रही थी 3184 नशीली कैप्सूल की खेप जब्त, 7 गिरफ्तार

CG Police Action: छत्तीसगढ़ में KCG पुलिस ने नशे की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की। दहेज से लाई जा रही ट्रामाडोल कैप्सूल की खेप जब्त, सात आरोपी NDPS एक्ट में गिरफ्तार।

CG Police Action

CG Police Action

हाइलाइट्स 

  • दहेज से लाई गई 3184 नशीली कैप्सूल
  • KCG पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार
  • NDPS एक्ट में सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर

CG Police Action : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (KCG) जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दहेज (गुजरात) से लाई जा रही नशीली ट्रामाडोल कैप्सूल की बड़ी खेप जब्त की है। इस कार्रवाई में छह आरोपियों समेत एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से 398 स्ट्रीप यानी 3184 नशीली कैप्सूल, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। बरामद सामग्री की कुल कीमत करीब 1.66 लाख रुपये आंकी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

[caption id="attachment_928023" align="alignnone" width="1156"]CG Police Action CG Police Action[/caption]

गुजरात से छत्तीसगढ़ तक फैला था नशे का नेटवर्क

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी लंबे समय से गुजरात के भरूच जिले के दहेज क्षेत्र से नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे थे और उन्हें खैरागढ़-गंडई क्षेत्र में बेचते थे। यह गिरोह स्थानीय युवाओं को ट्रामाडोल कैप्सूल सस्ते दामों में उपलब्ध कराता था।

7 नवंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक दो मोटरसाइकिलों में दहेज से बड़ी मात्रा में नशीली कैप्सूल लेकर लौट रहे हैं। इस पर पुलिस ने ग्राम ठंढार मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ लिया।

कैसे हुआ भंडाफोड़, क्या मिला पुलिस को?

तलाशी के दौरान पुलिस को दो बैगों में छिपाए गए 398 स्ट्रीप यानी 3184 ट्रामाडोल कैप्सूल मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे काफी समय से गुजरात से यह नशीला पदार्थ लाकर स्थानीय स्तर पर बेचते थे। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद पूरे सप्लाई चेन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:  CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक 14 नवंबर को.. धान खरीदी, गौरव दिवस और शीतकालीन सत्र पर अहम चर्चा की संभावना

आरोपियों की पहचान और पुलिस की सख्त चेतावनी

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शामिल हैं- मोहित सतनामी, राहुल गायकवाड़, शहबाज खान, शैलेश टंडन, उत्तम रात्रे और एक विधि से संघर्षरत बालक। सभी गंडई क्षेत्र के निवासी हैं। अधिकारियों ने साफ कहा है कि जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति लागू की गई है। किसी भी कीमत पर नशे की सप्लाई या बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें:  CG Illigal Dhan Kharidi 2025: छत्तीसगढ़ में अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article