CG Kawardha News: कवर्धा के जंगलों में नक्सली बना रहे पैठ, पुलिस ने की निपटने की तैयारी

कवर्धा से संतोष भारद्वाज की रिपोर्ट। CG Kawardha News: छग के कवर्धा जिले के जंगलों में नक्सली अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं।

CG Kawardha News: कवर्धा के जंगलों में नक्सली बना रहे पैठ, पुलिस ने की निपटने की तैयारी

कवर्धा से संतोष भारद्वाज की रिपोर्ट। CG Kawardha News: छग के कवर्धा जिले के जंगलों में नक्सली अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में पुलिस नक्सलियों से निपटने के लिए तैयार है। बस्तर से एक बार फिर 25 से ज्यादा नक्सली MMC जोन में आने की खबर है। हालांकि, पुलिस ने बस्तर से नक्सलियों के आने की पुष्टि नहीं कर रही है।

ये सभी नक्सली दो भागों में बट चुके हैं। आधे नक्सली GRB डिविजन और आधे केबी डिविजन में बटे हुए हैं, जिसमें महिला नक्सली भी शामिल है। वहीं आने वाले समय में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है।

पुलिस ने तैयारी कर ली

हालांकि, पुलिस ने नक्सलियों से निपटने की तैयारी कर ली है। जिले में 14 नक्सल थाना, 5 पुलिस कैंप लगाए हैं। बता दें कि कबीरधाम जिला कई मायने मे अलग है, अपनी खूबसूरती के लिये जाना जाता है,यहा के पहाड़ी -जंगल बस्तर के जंगल से भिन्न है, लेकिन अब नक्सलगढ़ के नाम से भी पहचान बनते जा रही है।

बस्तर इलाका में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते नक्सली अब नया ठिकाना के तलाश मे कबीरधाम जिला व मध्यप्रदेश के बालाघाट को अपना ठिकाना बना चुके हैं। कवर्धा जंगल मे पिछले 6 सालों से बड़ी संख्या मे नक्सली अपने संगठन के विस्तार मे जंगल मे भटकते रहे हैं, लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली।

नक्सली एमएमसी जोन एंट्री कर चुके हैं

एक बार फिर बस्तर से 25 अधिक नक्सली एमएमसी जोन एंट्री कर चुके हैं। ऐसे में पुलिस के लिये बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, कवर्धा पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है जिले मे 20 से कम नक्सली होने की। 25 से अधिक नक्सलियों के आने से जिले के लिए चिंता का विषय है। आगामी समय मे विधानसभा चुनाव है ऐसे मे नक्सलियों का कोई बड़ी रणनीति हो सकती है।

कबीरधाम जिले मे 14 नक्सल थाना व 5 पुलिस कैंप हैं। ऐसे में नक्सलियों से निपटने के लिए पुलिस भी सक्रिय है। बरसात के दिनों में पुलिस सक्रियता कम हो जाती है, जिसके चलते नक्सली भी इसका फायदा उठाते हैं। जिले में अब तक 5 एनकाउंटर हो चुके हैं, जिसमें 3 नक्सलियों का शव मिला है।

यह भी पढ़ें- 

Gwalior News: MP में अरविंद केजरीवाल ने किया फ्री बिजली-पानी और फ्री शिक्षा-इलाज का वादा

Bhopal News: अदालत में गवाही के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक, मुंशी ने CPR देकर बचा ली जान

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- भांजे ने ही मामा के घर में की लूट

CG News: सीएम भूपेश बघेल शहरी योजनाओं का किया विस्तार, मुख्यमंत्री मितान योजना का किया शुभारंभ

बच्ची के साथ खेले पीएम नरेंद्र मोदी, देखिए MP शहडोल में ‘खाट पंचायत’ का वीडियो

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article