जनभागीदारी समिति फंड में घोटाला: लाखों की गड़बड़ी और गबन मामले में रिटायरमेंट से 9 दिन पहले प्राचार्य सस्‍पेंड

Kawardha Acharya Panth Shri Gandhamuni Saheb PG College Kawardha Incharge Principal Suspended Before Retirement; कवर्धा जिले में एक प्राचार्य को उनके रिटायरमेंट से मात्र 9 दिन पहले सस्‍पेंड कर दिया गया है। इसी के साथ ही क्‍लर्क पर भी आरोप लगे हैं।

Acharya Panth Shri Gandhamuni Naam Saheb PG College Kawardha

Acharya Panth Shri Gandhamuni Naam Saheb PG College Kawardha

CG Committee Scam: छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक प्राचार्य को उनके रिटायरमेंट से मात्र 9 दिन पहले सस्‍पेंड कर दिया गया है। इसी के साथ ही क्‍लर्क पर भी आरोप लगे हैं। बता दें कि आचार्य पंथ श्री गंधमुनि नाम साहब पीजी कॉलेज कवर्धा प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीएस चौहान 30 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं।

उनके रिटायरमेंट से पहले उनको जनभागीदारी समिति के फंड में गड़बड़ी (CG Committee Scam) और बैंक खातों को ठीक से मेंटेन ना करने के आरोप में उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश कमिश्नर हायर एजुकेशन रायपुर से जारी हुआ है। निलंबन आदेश में आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य डॉ. चौहान ने कॉलेज के जनभागीदारी मद में जमा लाखों रुपए की गड़बड़ी कर गबन किया है। इतना ही नहीं बैंक खातें मेंटेन करने में भी कोताही बरती गई है।

बैंक खाते में मात्र 90 हजार रुपए

प्राचार्य के सस्‍पेंड होने से पहले मामले की जांच (CG Committee Scam) की गई थी। इस जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 से अब तक करीब चार वर्ष में जनभागीदारी समिति के फंड बैंक खाते में 84 लाख रुपए जमा होना थे। जबकि बैंक में 54 लाख ही जमा हो पाए। इसकी बची हुई राशि का गबन किया गया। इसके बाद जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि 29 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई। वहीं 11 नवंबर 2024 की स्थिति में मात्र 90 हजार रुपए बैंक खाते में बैलेंस रिकॉर्ड हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: अमृत भारत स्‍टेशन योजना: बिलासपुर रेलवे स्‍टेशन 392 करोड़ से होगा री-डेवलप, कॉन्‍कोर्स में बैठ सकेंगे 800 यात्री

जनभागीदारी के पास कहां से आता है फंड

कॉलेज की इस जनभागीदारी (CG Committee Scam) समिति के फंड में जो फंड जमा हो रहा था वह कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों केक द्वारा दिया जाता है। यह राशि छात्रों से एडमिशन के समय ली जाती है। यह राशि इनके वेलफेयर में काम आती है। इस राशि में प्राचार्य और क्‍लर्क ने गड़बड़ी की है।

कॉलेज के क्‍लर्क पर दर्ज की गई एफआईआर

कॉलेज प्रबंधन ने सहायक ग्रेड 2 प्रमोद वर्मा (CG Committee Scam) पर भी राशि के गबन करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बैंक खातें को मेंटेन करने में लापरवाही करने और जनभागीदारी समिति के फंड में गबन किया है। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने क्‍लर्क के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कर एफआईआर कराई है।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में बढ़ रहे अपराध: अपराधों को कंट्रोल करने SSP ने लगाई पुलिस अफसरों की क्‍लास, कहा- अब भी वक्‍त है सुधर जाओ…

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article