छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में सड़क हादसा: 2 की मौत, 50 घायल, माजदा में सवार होकर चौथिया कार्यक्रम से लौट रहे थे ग्रामीण

Kabirdham Road Accident: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में सड़क हादसा, 2 की मौत, 50 घायल, माजदा में सवार होकर चौथिया कार्यक्रम से लौट रहे थे ग्रामीण

Kabirdham Road Accident

Kabirdham Road Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कबीरधाम (Kabirdham) जिले में तेज रफ्तार मालवाहक वाहन (Truck) अनियंत्रित होकर पलट गया। चौथिया कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरा मालवाहक माजदा (Mazda Truck) अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हुए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बैंककर्मियों का गजब कारनामा: 2 महिलाओं और बच्चे को घर में बनाया बंधक, किस्तें नहीं भरने पर घर को किया सील

गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया

[caption id="" align="alignnone" width="545"]publive-image घटना सिंगारपुर के मटियाटोला गांव के पास की है[/caption]

सभी घायलों को जिला अस्पताल (District Hospital) ले जाया गया, जबकि गंभीर घायलों को रायपुर (Raipur) रेफर किया गया। हादसा सिंगारपुर (Singarpur) के मटियाटोला (Matia Tola) गांव के पास हुआ। दुर्घटना के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था की।

कैसे हुआ हादसा?

घटना सिंगारपुर के मटियाटोला गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि वाहन तेज गति में था और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। वाहन में करीब 50 से अधिक लोग सवार थे, जो चौथिया कार्यक्रम से लौट रहे थे।

मौके पर मची अफरा-तफरी

[caption id="" align="alignnone" width="550"]publive-image गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त[/caption]

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। राहत और बचाव कार्य में ग्रामीणों ने भी मदद की। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया।

गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया

घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रेफर कर दिया।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पंडरिया विधायक भावना बोहरा (Bhavna Bohra) और जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू (Ishwari Sahu) अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है।

प्रशासन ने क्या कहा?

जिला प्रशासन ने कहा कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आगाज: तेंदुलकर और लारा आमने-सामने, CM साय ने खिलाड़ियों से की मुलाकात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article