CG News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले (Kabirdham District) से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस (Congress) के लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष राम चरण पटेल (Ram Charan Patel) को एक विधवा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद बुरी तरह पीटा गया। यह घटना लोहारा के पटेल मोहल्ला (Lohara Patel Mohalla) की बताई जा रही है, जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मचाया बवाल
स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला के परिजनों ने ब्लॉक अध्यक्ष को रंगे हाथों पकड़कर लात-घूसों (Assault) से जमकर पिटाई की। मामला तूल पकड़ने के बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया, जिससे कांग्रेस की छवि को गहरा धक्का पहुंचा।
प्रदेश कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राम चरण पटेल को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित (Expelled) कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मलकित सिंह (Malkit Singh) ने आधिकारिक आदेश भी जारी किया है।
पुलिस ने नहीं दर्ज किया अपराध, बनी सहमति
इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस (Local Police) का बयान सामने आया है कि महिला के परिजनों ने युवक को थाने (Police Station) लेकर पहुंचे थे, लेकिन दोनों पक्षों की आपसी सहमति के चलते कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि चूंकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया, इसलिए मामला वहीं समाप्त कर दिया गया।
कांग्रेस की छवि पर फिर उठा सवाल
इस प्रकरण ने न सिर्फ कांग्रेस पार्टी की साख को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि समाज में जनप्रतिनिधियों (Public Representatives) की नैतिक जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्षी दलों द्वारा इसे लेकर पार्टी पर निशाना साधा जा सकता है। हालांकि वायरल वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि (Independent Verification) अब तक नहीं हुई है, फिर भी यह घटना पार्टी के लिए गंभीर संकट बन गई है।
यह भी पढ़ें: समायोजन की गड़बड़ियों पर शिक्षकों की याचिका: हाईकोर्ट ने एक मामले में दी 10 दिन की राहत, बाकी याचिकाएं खारिज