CG Jobs: छत्‍तीसगढ़ में आचार संहिता लगने से भर्तियां अटकी, युवाओं को नई सरकार का इंतज़ार

CG Jobs: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से कई विभागों में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा आचार संहिता लगने के कारण अटक गई है।

CG Jobs: छत्‍तीसगढ़ में आचार संहिता लगने से भर्तियां अटकी, युवाओं को नई सरकार का इंतज़ार

CG Jobs: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) की तरफ से अलग-अलग विभागों में 890 पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा आचार संहिता लगने के कारण अटक गई है। व्यापम ने पिछले 29 दिनों में 1,311 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है।

इसमें 421 पदों के लिए भर्ती तारीख तय है। लेकिन अन्य पदों के लिए भर्ती तारीख तय नहीं है, अभी सिर्फ आवेदन करने की अंतिम तिथि और त्रुटि सुधार की तिथि निर्धारित की गई है।

ये सभी परीक्षाएं नई सरकार के गठन के बाद ही संभव है। अभी सभी अधिकारी चुनाव में व्यस्त हो जाएंगे। जिसके कारण परीक्षा करवा पाना संभव नहीं है। परीक्षा आयोजित करवाने के लिए चुनाव आयोग से भी अनुमति लेनी पड़ती है, इसलिए व्यापम ने भर्ती परीक्षाओं के लिए तिथि नहीं घोषित किया था।

इन विभागों के लिए निकाली भर्ती

व्यापम ने एक महीने यानी छह सितंबर से चार अक्टूबर तक अपेक्स बैंक, कृषि विभाग, बिजली विभाग और मंडी बोर्ड के अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकली है। अपेक्स बैंक में सहायक प्रबंधक, समिति प्रबंधक, उप प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक समेत अन्य 398 पदों पर भर्ती होनी है।

इन पदों के लिए 15 अक्टूबर को परीक्षा होनी है। इसी तरह अपेक्स बैंक के लिए उप प्रबंधक सहित अन्य 23 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो पांच नवंबर तक चलेगी। इसके अलावा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, जूनियर इंजीनियर, कनिष्ठ प्रबंधक पदों में भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे हैं।

आचार संहिता के कारण ये भर्तियां अटकी

सहायक व जूनियर इंजीनियर(बिजली विभाग) 429

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 305

सचिव वरिष्ठ व कनिष्ठ(मंडी बोर्ड) 30

वरिष्ठ प्रबंधक (अपेक्स बैंक) 03

सहायक सांख्यिकी अधिकारी(कृषि) 17

प्रयोगशाला सहायक(कृषि) 10

सर्वेयर(कृषि) 78

अनुरेखक(कृषि) 08

ये भी पढ़ें: 

CG News: कैंडी क्रश खेलते सीएम बघेल की तस्वीर वायरल, CM बोले- कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट, बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

Jayaprakash Narayan Quotes: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर जानें उनके अनमोल विचार

Most Irresponsible People: इन राशियों के जातक होते हैं गैर जिम्मेदार, नहीं निभा पाते हैं अपना कर्तव्य!

Bastar News: दशहरा के लिए वनों की कटाई, संरक्षण के लिए लिखा पत्र, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Cumin Tea Benefits: सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है जीरा, मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के लिए करें चाय का सेवन

CG Jobs, Chhattisgarh Professional Examination Board, CGPEB, CG News, Chattisgarh, Chattisgarh News, सीजी नौकरियां, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, सीजीपीईबी, सीजी समाचार, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समाचार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article