Chhattisgarh Job Bharti: जगदलपुर में पहले चरण में 3 हजार लोगों को सीधे रोजगार, इस प्रक्रिया से मिलेगा काम आगे और अवसर

Chhattisgarh Job Bharti: जगदलपुर में पहले चरण में 3 हजार लोगों को सीधे रोजगार, इस प्रक्रिया से मिलेगा काम आगे और अवसर

Chhattisgarh Job Bharti: जगदलपुर में पहले चरण में 3 हजार लोगों को सीधे रोजगार, इस प्रक्रिया से मिलेगा काम आगे और अवसर

   हाइलाइट्स

  • कलेक्टर ने शुरू कराया ट्राईफेड फूड पार्क
  • पहले चरण में 3 हजार को मिलेगा रोजगार
  • सेमरा में बनकर तैयार हुआ है फूड पार्क

Chhattisgarh Job Bharti: छत्‍तीसगढ़ बस्‍तर के लोगों को अब सीधे रोजगार मिलेगा। इसको लेकर प्रोसेस कलेक्‍टर ने शुरू कर दी है। पहले चरण में लगभग 3 हजार लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। इसका रास्‍ता साफ हो गया है। वहीं आगे और रोजगार (Chhattisgarh Job Bharti) के अवसर बनेंगे। इसको लेकर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने बाबू सेमरा स्थित ट्राइफेड ऑफिस और प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया।

कलेक्‍टर ने ट्राइफेड के अधिकारियों से रोजगार (Chhattisgarh Job Bharti) और अन्‍य विषयों पर चर्चा की। कलेक्टर ने जानकारी दी कि ट्राईफेड के इस प्रोसेसिंग यूनिट में बस्तर के स्थानीय वन उत्पाद और मार्केट की उपलब्धता रहेगी। इसके आधार पर वन उत्पाद की प्रोसेस करने में प्राथमिकता रहेगी।

   कलेक्‍टर ने प्रशिक्षण देने के दिए निर्देश

कलेक्‍टर ने इस फूड पार्क में बस्तर में बहुतायत में मिलने वाले मिर्ची, आम, इमली, महुआ, और काजू की प्रोसेसिंग करने का सुझाव दिया है। इसके साथ ही संस्था को जल्द शुरू कर लोगों को रोजगार (Chhattisgarh Job Bharti) के मौके प्रदान करने को कहा है।

उन्होंने ट्राइफेड यूनिट में लगाए जा रहे मशीनों के संचालन के लिए लोगों को प्रशिक्षण देने के साथ ही तकनीकी सहयोग प्रदान करने की बात कही है। वहीं मशीनों की मरम्‍मत का प्रशिक्षण प्रदान कराने के निर्देश दिए हैं।

Chhattisgarh News: कानून के रखवाले पुलिस इंस्‍पेक्‍टर को कोर्ट ने दी सजा, दो साल तक इस गलती की वजह से कांटेंगे जेल

   पहले चरण में इतना रोजगार मिलेगा

सेमरा में 8 करोड़ की लागत से पार्क तैयार हुआ है। ट्राईफेड फूड पार्क की शुरुआत होने के पहले चरण में 3 हजार लोगों को रोजगार (Chhattisgarh Job Bharti) मिलेगा। यह प्रक्रिया जल्‍द ही शुरु होने वाली है। जहां वन उत्‍पाद की प्रोसेसिंग को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article