JEE Main result 2025: देशभर के आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) का रिजल्ट मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया। इस रिजल्ट में रायपुर के शौर्य अग्रवाल ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ टॉप किया और राज्य का टॉपर बने।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के एग्जिट पोल: अधिकांश नगर निगमों में खिलता दिखा रहा कमल, यहां कांग्रेस से कड़ा मुकाबला
14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंट स्कोर हासिल किया
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना सेशन 1 का रिजल्ट देख सकते हैं। NTA द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंट स्कोर हासिल किया, जबकि 44 अभ्यर्थियों ने 90 पर्सेंटाइल हासिल किया है।
जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट चेक करने के लिए ये करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “JEE Main Result 2025” का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां जरूरी जानकारी भरें।
- जानकारी भरने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
इस साल जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में सफल रहे हैं और अब वे जेईई मेन काउंसलिंग 2025 के लिए पात्र हैं।
यह भी पढ़ें: CG Nikay Chunav: रायगढ़ में फर्जी मतदान का मामला, BJP कार्यकर्ताओं ने महिला को पकड़कर पुलिस को सौंपा