CG JAWANS VIRAL VIDEO: जंगलों से जवानों का अमन का वीडियो,भावुक हुए बच्चे और महिलाएं

वहीं किसी जवान ने इसका वीडियो बना लिया । उस प्रोपोगंडा से दूर रहिए कि जंगल में पुलिस अत्याचार करती है । जवानों को आप देख सकते हैं कि, इस काम को कितनी  शिद्दत से कर रहे हैं । फ़ोर्स का पूरी कोशिश रहती है कि जंगल में अमन बनारहे । CG JAWANS VIRAL VIDEO

CG JAWANS VIRAL VIDEO: जंगलों से जवानों का अमन का वीडियो,भावुक हुए बच्चे और महिलाएं

BASTAR/CHATTISHGADH: बस्तर के दंतेवाड़ा  से मुहब्बत का वीडियो आया  है ।आपमें से बहुत लोग दंतेवाड़ा के नाम से बस नक्सली खून-ख़राबा ही समझते होंगे क्योंकि बस्तर में पुलिसिंग भी अलग होती है ।लेकिन ये वीडियो आपको जमीनी हकीकत से रूबरू करायेगा।

महुआ बस्तर में बहुत प्रचलित है या यूँ कहें कि पूरे छत्तीसगढ़ में ही । इस वीडयो में आपको दिखेगा कि गश्त से लौटते हुए जवानों ने एक बुजुर्ग महिला को और छोटे बच्चों को महुआ बीनते हुए देखा तो अपनी संगीनों को बग़ल रख कर उनकी मदद करने लगे और फिर उन्हें उनके घर तक छोड़ कर आए । वहीं किसी जवान ने इसका वीडियो बना लिया । उस प्रोपोगंडा से दूर रहिए कि जंगल में पुलिस अत्याचार करती है । जवानों को आप देख सकते हैं कि, इस काम को कितनी  शिद्दत से कर रहे हैं । फ़ोर्स का पूरी कोशिश रहती है कि जंगल में अमन बनारहे । CG JAWANS VIRAL VIDEO

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article