जशपुर में सगे चाचा ने की 3 साल की भतीजी की निर्मम हत्या: बच्ची का सिर काटकर चूल्हे में रख दिया, पारिवारिक विवाद का मामला

CG Jashpur Murder Case: जशपुर में सगे चाचा ने 3 साल की भतीजी की निर्मम हत्या: बच्ची का सिर काटकर चूल्हे में रख दिया, पारिवारिक विवाद का मामला

CG Jashpur Murder Case

CG Jashpur Murder Case: छत्तीसगढ़ के बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय रामप्रसाद नाग ने अपनी ही तीन साल की भतीजी खुशी नाग की हत्या कर दी। उसने बच्ची का सिर काटकर चूल्हे में रख दिया। यह वारदात सामने आने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

 यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 56 न्यायाधीश सिविल जज पद पर पदोन्नत: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दी पदोन्नति, देखें सभी Judges के नाम

क्या है पूरा मामला?

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image परिवार में शोक की लहर[/caption]

जानकारी के अनुसार, रामप्रसाद नाग का अपने भाई राजाराम नाग से पुराना विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था और आए दिन परिवार से झगड़ा करता था।

5 मार्च को जब बच्ची के पिता घर से बाहर गए हुए थे, तभी आरोपी ने धारदार हथियार से बच्ची का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के बाद वह अपने अन्य बच्चों को भी ढूंढ रहा था, जिससे आशंका है कि वह उन्हें भी मारने की फिराक में था।

मां ने देखी बच्ची की दर्दनाक हालत

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image बच्ची खुशी नाग की पुरानी तस्वीर[/caption]

बच्ची की मां रीता नाग जब घर लौटी, तो उसने अपनी बेटी की लाश देखी और बदहवास हो गई। इसके बाद गांव में शोर मच गया और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।

बलि की आशंका को पुलिस ने किया खारिज

गांव के कुछ लोगों का मानना है कि रामप्रसाद नाग किसी तांत्रिक के संपर्क में था और बलि देने के लिए उकसाया गया था। लेकिन पुलिस ने इस दावे को गलत करार दिया है।

पुलिस का बयान

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि हत्या पारिवारिक विवाद के कारण हुई है[/caption]

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि हत्या पारिवारिक विवाद के कारण हुई है। उन्होंने बलि की बात को पूरी तरह नकार दिया और कहा कि गांव के कुछ अनपढ़ लोग अफवाह फैला रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह स्थानीय स्तर पर किसी झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवा रहा था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पारिवारिक एंगल से जांच जारी है।

 यह भी पढ़ें: CG स्टेट बार काउंसिल चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा निर्देश: 6 साल से नहीं हुआ चुनाव, हाईकोर्ट ने पूछाआदेश का पालन क्यों

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article