जशपुर में ईब नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मंजूरी: 9.18 करोड़ की लागत से बनेगा ब्रिज, सालों पुरानी मांग होगी पूरी

Jashpur News: जशपुर में ईब नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मंजूरी, 9.18 करोड़ की लागत से बनेगा ब्रिज, सालों पुरानी मांग होगी पूरी

Chhattisgarh News

Jashpur News: जशपुर जिले के फरसाबहार (Farsabahar) क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात मिली है। धौरासांड (Dhaurasand) से दाईजबहार (Daijabhar) मार्ग पर ईब नदी (Ib River) पर उच्च स्तरीय पुल (High Level Bridge) और पहुंच मार्ग के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने 9 करोड़ 18 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही इस परियोजना पर काम शुरू होगा।

इस पुल के बन जाने से फरसाबहार के हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। दाईजबहार, बरकशपाली (Barkashpali), साजबहार (Sajbahar), बामहनमारा (Bamhanmara), तपकरा (Tapkara) समेत कई गांव अब सीधे धौरासांड और अन्य कस्बों से जुड़ जाएंगे। पहले ग्रामीणों को लंबा चक्कर लगाना पड़ता था, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती थी। पुल बनने से यह परेशानी खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Raipur Nude Party: अपरिचित क्लब की पोल खुली, नेताओं-कारोबारियों तक पहुंची कड़ी; हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी से शहर में सनसनी

व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार

ईब नदी पर बनने वाला यह पुल सिर्फ आवागमन का साधन नहीं होगा, बल्कि विकास का नया मार्ग खोलेगा। यह सड़क मार्ग सीधे ओडिशा (Odisha) और झारखंड (Jharkhand) को जोड़ेगा। इससे व्यापार में तेजी आएगी और स्थानीय किसानों एवं व्यापारियों को नए बाजार मिलेंगे। साथ ही, छात्रों को शिक्षा के बेहतर अवसर और मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं तक जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी। रोजगार (Employment) और कारोबार (Business) के नए अवसर भी पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री को दिया आभार

फरसाबहार क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि यह पुल उनकी जिंदगी को आसान बनाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से वे पुल निर्माण की मांग कर रहे थे, अब उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। यह परियोजना न केवल स्थानीय बल्कि क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: बस्तर में 84 सरकारी दुकानों से गरीबों का अनाज गायब: 6565 क्विंटल पीडीएस चावल का कोई हिसाब नहीं, बड़ा घोटाला उजागर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article