छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर: उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षकों के लंबे समय बाद तबादले से हलचल

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षकों के लंबे समय बाद तबादले से हलचल

CG Dhamtari Police Transfer News

CG Dhamtari Police Transfer News

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के जांजगीर–चांपा (Janjgir–Champa) जिले में पुलिस विभाग की कार्यशैली को और अधिक सक्रिय एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से उप निरीक्षक (Sub Inspector) और सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub Inspector) के तबादले किए गए हैं। यह तबादले जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (SP Vijay Kumar Pandey) के निर्देश पर किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ HC ने शिक्षा विभाग के फैसले पर जताई चिंता: राज्य स्तरीय खेलों में CBSE बच्चों के रोक पर शासन से मांगा जवाब

लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ थे अधिकारी

सूत्रों के अनुसार, जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, वे लंबे समय से एक ही थाने या लाइन में पदस्थ थे। इसे प्रशासनिक दृष्टिकोण से बदलाव की आवश्यकता माना गया और नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए।

यह अधिकारी किए गए हैं स्थानांतरित

एसपी द्वारा जारी तबादला आदेश में जिन अधिकारियों को नई जगह पदस्थ किया गया है, उनके नाम और नई तैनाती निम्नानुसार है:

  • उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान (Sub Inspector Bhawani Singh Chauhan) को थाना जांजगीर (Thana Janjgir) भेजा गया है।
  • सहायक उप निरीक्षक जयनंदन कुमार मार्बल (ASI Jayanandan Kumar Marble) को थाना बम्हनीडीह (Thana Bamhanidih) में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार टैगोर (ASI Sunil Kumar Tagore) को थाना बलौदा (Thana Baloda) में पदस्थ किया गया है।
  • सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद मुबीन शेख (ASI Mohammad Mubeen Sheikh) को थाना अकलतरा (Thana Akaltara) भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी का दावा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर लगाया दोहरी वोटिंग और फर्जीवाड़े का आरोप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article