CG Religious Conversion Case: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण (Religious Conversion) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लगातार धर्म बदलवाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शहर का है, जहां लायंस चौक इलाके के एक किराये के मकान में छिपकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। इस पूरे मामले का भंडाफोड़ बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने किया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारी ने सरकार से शादी कराने की लगाई गुहार: सुशासन तिहार में लेकर पहुंचा फरियाद, कही ये बात
कमरे में 50 से ज्यादा लोग थे मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार, चांपा के लायंस चौक क्षेत्र में एक मकान को किराए पर लेकर वहां बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा किया गया था। आरोप है कि यहां हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म (Christianity) अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
कमरे में लगभग 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे। बताया गया कि ये लोग जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले के निवासी हैं।
बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं को इस गतिविधि की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से मौजूद लोगों को रोककर पूछताछ शुरू कर दी।
हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धर्मांतरण के लिए कोई लालच या दबाव बनाया गया था या नहीं। लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ NHM कर्मचारी 15 अप्रैल को सामूहिक छुट्टी पर: नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर करेंगे आवाज बुलंद, पढ़ें खबर