जांजगीर चांपा में ACB की रेड: हथकरघा कॉलेज का वरिष्‍ठ निरीक्षक 50 हजार की घूस लेते पकड़ाया, मांगे थे दो लाख

Chhattisgarh Janjgir Champa Handloom College ACB Raid Update हथकरघा कॉलेज में ACB की रेडवरिष्ठ निरीक्षक हरे कृष्णा चौहान को रिश्वत लेते पकड़ा 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथ ACB ने पकड़ा

CG College ACB Raid

CG College ACB Raid

CG College ACB Raid: छत्‍तीसगढ़ जांजगीर चांपा के हथकरघा कॉलेज में एसीबी की रेड से हड़कंप मच गया है। कॉलेज में एसीबी ने वरिष्‍ठ निरीक्षक हरे कृष्‍णा चौहान को रिश्‍वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उसने रिपोर्ट भेजने के एवज में 2 लाख रुपए की मांग की थी, इसकी 50 हजार रुपए की रकम लेते पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार हथकरघा कॉलेज में वरिष्‍ठ निरीक्षक हरे कृष्‍णा चौहान ने पूर्व हथकरघा प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र देवांगन से रिश्‍वत की मांग की थी। वरिष्‍ठ निरीक्षक ने सहायक संचालक हथकरघा को स्‍टॉक की रिपोर्ट भेजना थी। उक्‍त रिपोर्ट में जानकारी भेजने के लिए महेंद्र देवांगन से हरे कृष्‍णा चौहान ने 2 लाख रुपए की रिश्‍वत की मांग की। उक्‍त राशि में से वरिष्‍ठ निरीक्षक को 50 हजार रुपए घूस स्‍टॉलमेंट में लेते हुए पकड़ा।

एसीबी से की गई थी शिकायत

जांजगीर चांपा में हथकरघा कॉलेज के वरिष्‍ठ निरीक्षक हरे कृष्‍णा चौहान ने रिपोर्ट भेजने के एवज में 2 लाख रुपए की रिश्‍वत मांगी थी। इसके बाद पूर्व हथकरघा प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र देवांगन ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी ने इस मामले की जांच की। जांच के बाद पूरा जाल बिछाया गया। और आज 3 जनवरी को एसीबी ने वरिष्‍ठ निरीक्षक हरे कृष्‍णा चौहान को 50 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथो पकड़ लिया। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: गरियाबंद में 3 नक्सली ढेर: सोरनामाल जंगल में मुठभेड़, 300 जवानों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को भागने का भी नहीं दिया मौका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article