जांजगीर-चांपा में युवक की सड़क हादसे में मौत: परिजनों ने 5 घंटे किया चक्का जाम, 20 लाख मुआवजा की मांग की

Janjgir-Champa Road Accident: जांजगीर-चांपा में युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने 5 घंटे किया चक्का जाम, 20 लाख मुआवजा की मांग की

जांजगीर-चांपा में युवक की सड़क हादसे में मौत: परिजनों ने 5 घंटे किया चक्का जाम, 20 लाख मुआवजा की मांग की

Janjgir-Champa Road Accident: जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए, जब सड़क हादसे में घायल युवक निकेश टंडन (Nikesh Tandon) की जिला अस्पताल में मौत होने की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।

गुरुवार शाम को हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। तेज रफ्तार ट्रक (Speeding Truck) की टक्कर से घायल निकेश का इलाज के दौरान निधन हो गया, जिसके बाद सुबह करीब 10 बजे परिजनों ने उसका शव सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन शुरू किया।

हादसा कैसे हुआ

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 5 बजे ग्राम खिसोरा (Khisora) के 22 वर्षीय युवक निकेश टंडन अपनी बाइक पर एक युवती को लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सीधे ट्रक के नीचे जा गिरे।

हादसे में युवती के पैर में गंभीर चोट आई, जबकि निकेश को भारी चोटें लगने के बाद उसे तुरंत अकलतरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

परिजनों का गुस्सा फूटा, सड़क पर जाम

शुक्रवार सुबह निकेश की मौत की खबर फैलते ही परिजन, ग्रामीण और स्थानीय युवक मौके पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। यह विरोध प्रदर्शन करीब 5 घंटे तक चलता रहा।

ग्रामीणों का कहना था कि भारी वाहनों की आवाजाही के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने मृतक के परिवार के लिए 20 लाख रुपये के आर्थिक मुआवजे (Compensation) की मांग रखी।

नो-एंट्री लागू करने की मांग

ग्रामीणों का कहना था कि अकलतरा क्षेत्र में निर्धारित समय पर भी भारी वाहनों पर रोक का सही पालन नहीं होता। ट्रक चालक तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उनका कहना था कि यदि नो-एंट्री (No-Entry) नियम का पालन होता, तो इस तरह की मौत टाली जा सकती थी।

प्रशासन की समझाइश के बाद शांत हुआ माहौल

मौके पर सूचना मिलते ही अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा (Bhaskar Sharma), पूरी पुलिस टीम और राजस्व अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद धीरे-धीरे भीड़ शांत हुई और जाम खुलवाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें: CG News: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बढ़त पर साय कैबिनेट ने मनाया जश्न: सीएम साय ने मंत्रियों को खिलाई मिठाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article