CG Special Train: जगदलपुर से पुरी के लिए चलेगी गोंचा स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं को आसानी से होगी भगवान जगन्नाथ के दर्शन

CG Jagdalpur Puri Goncha Special Train 2025: गोंचा महोत्सव को देखते हुए रेलवे ने जगदलपुर से पुरी के लिए 5 और 7 जुलाई को स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन में स्लीपर, जनरल और दिव्यांग कोच होंगे। किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर में भी एक अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है।

CG Jagdalpur Puri Goncha Special Train 2025

CG Jagdalpur Puri Goncha Special Train 2025

CG Jagdalpur Puri Goncha Special Train 2025: छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचलवासियों के लिए अच्छी खबर है। जगदलपुर से ओडिशा के श्री जगन्नाथ पुरी तक सीधी यात्रा अब संभव हो सकेगी। रेलवे द्वारा गोंचा महोत्सव के मद्देनज़र एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो 5 जुलाई को जगदलपुर से रवाना होगी और 7 जुलाई को पुरी से लौटेगी। इस नई सुविधा से श्रद्धालु आसानी से भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सकेंगे।

जगदलपुर से पुरी सीधा कनेक्शन

रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन 5 जुलाई को सुबह 9 बजे जगदलपुर से पुरी (CG Special Train) के लिए रवाना होगी और रात 1:15 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 7 जुलाई की रात 12:45 बजे पुरी से छूटेगी और शाम 4:45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। यात्रा का यह सीधा और सुविधाजनक माध्यम विशेष रूप से गोंचा पर्व के दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन के इच्छुक लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

[caption id="attachment_848604" align="alignnone" width="1075"]CG Jagdalpur Puri Goncha Special Train 2025 CG Jagdalpur Puri Goncha Special Train 2025[/caption]

कोच डिटेल्स और सुविधाएं

इस स्पेशल ट्रेन (CG Special Train)  में कुल 8 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 4 स्लीपर कोच, 2 जनरल सेकंड क्लास, 2 सेकंड क्लास कोच और दिव्यांगजनों के लिए विशेष कोच शामिल हैं। यात्रियों को कम सामान लेकर चलने की अनुमति दी जाएगी। रेलवे ने टिकट की कीमत फिलहाल घोषित नहीं की है, लेकिन इसे सीधे जगदलपुर रेलवे स्टेशन से खरीदा जा सकेगा।

किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन में भी सुविधा बढ़ी

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने किरंदुल से विशाखापट्टनम और वापसी की ओर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (Kirandul-Visakhapatnam Passenger Train) में 1 जुलाई से 1 अगस्त तक एक अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों की भीड़ को संभालने और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  CG Police Transfer List: रायपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 SI समेत 77 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

क्षेत्रीय यात्रियों को बड़ी राहत

रेलवे की इस पहल से बस्तर क्षेत्र के लोगों को न केवल पुरी जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल से सीधा संपर्क मिलेगा, बल्कि इससे स्थानीय यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। खासकर त्योहार और धार्मिक आयोजनों के समय यह सीधी कनेक्टिविटी यात्रा को सहज और सुगम बनाएगी। आने वाले समय में अगर यह ट्रेन अच्छी प्रतिक्रिया पाती है तो इसे नियमित करने की मांग भी उठ सकती है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

तबादला आदेश बना मजाक.. मृत कर्मचारी और दूसरे विभाग में पदस्थ अधिकारी का भी कर दिया ट्रांसफर

CG Transfer Order Controversy

CG Transfer Order Controversy: छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर विभाग में प्रशासनिक लापरवाही का ऐसा उदाहरण सामने आया है जिसने शासन की गंभीरता और प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में जारी किए गए तबादला आदेश में न सिर्फ एक मृत कर्मचारी का नाम शामिल किया गया, बल्कि एक ऐसी महिला अधिकारी का भी स्थानांतरण कर दिया गया जो पहले ही महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत हैं। इस घटना ने सरकारी तंत्र की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article