CG Jagdalpur News: पुलिस के हत्थे चढ़ा 80 लाख का इनामी नक्सली संजय दीपक राव, हैदराबाद में गया था इलाज कराने

CG Jagdalpur News: पुलिस के हत्थे चढ़ा 80 लाख का इनामी नक्सली संजय दीपक राव, हैदराबाद में गया था इलाज कराने

CG Jagdalpur News: पुलिस के हत्थे चढ़ा 80 लाख का इनामी नक्सली संजय दीपक राव, हैदराबाद में गया था इलाज कराने

जगदलपुर। CG Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 80 लाख के इनामी नक्सली संजय दीपक राव को पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें दुर्दांत नक्सली संजय दीपक राव केंद्रीय कमेटी मेंबर है। इतना ही नहीं 2020 के आसपास इसे संजय तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक ट्राई जंक्शन का सचिव बना कर भेजा गया था। जानकारी के अनुसार नक्सली संजय हैदराबाद में इलाज करवाने गया था। जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने उस धर दबोचा है।

दंडकारण इलाके में भी रही है सक्रियता

आपको बता दें बीते कुछ दिनों से दंडकारण इलाके में सक्रियता बढ़ रही थी। जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने सतर्कता और सक्रियता बढ़ाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें इस नक्सली का बस्तर अबूजमांढ का इलाका यहां इसका आना जाता था। हैदराबाद के एक तैलंगाना पुलिस इस संबंध में दोपहर में एक प्रेस कांफ्रेस करेगी और इससे संबंधित जानकारी देगी।

CG Jagdalpur News, Naxalite Sanjay Deepak Rao, Rs 80 lakh rewarded  Naxalite, Hyderabad news,  news in hindi,CG  Breaking news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article