CG ITI Admission 2025: छत्तीसगढ़ आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन के लिए सिर्फ 2 दिन शेष, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

CG ITI Admission 2025: छत्तीसगढ़ आईटीआई में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून है। इच्छुक अभ्यर्थी केवल https://cgiti.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन करें। विवरणिका पढ़ना अनिवार्य है।

CG ITI Admission 2025

CG ITI Admission 2025: छत्तीसगढ़ में आईटीआई में दाखिला लेने की सोच रहे युवाओं के लिए यह अहम मौका है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास केवल 2 दिन शेष हैं, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 रात 11:59 बजे है।

केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही करें आवेदन

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन केवल https://cgiti.admissions.nic.in वेबसाइट के माध्यम से ही करें। प्रवेश से संबंधित सभी जरूरी दिशा-निर्देश, योग्यता, दस्तावेज और नियमों की जानकारी प्रवेश विवरणिका (Brochure) में दी गई है, जिसे आवेदन करने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन आधारित है, जिससे पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

निकटतम ITI से ले सकते हैं मार्गदर्शन

किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रिया से संबंधित समस्या के समाधान के लिए उम्मीदवार निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में जाकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश से जुड़ी सभी अपडेट्स, समयसीमा और चयन प्रक्रिया से संबंधित सूचनाएं भी वेबसाइट पर समय-समय पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Farmers Protest: छत्तीसगढ़ में खाद की कमी से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, सहकारी समिति पर घेराव की चेतावनी

ITI में प्रवेश का सुनहरा मौका

छत्तीसगढ़ के आईटीआई संस्थानों में विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक कोर्सेज के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आवेदन में देरी करने वाले कई उम्मीदवार पिछली बार प्रक्रिया से बाहर रह गए थे, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आप 25 जून से पहले आवेदन (CG ITI Admission 2025) प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:  CG Transfer News: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में 8 अधिकारियों का तबादला, दो आदेशों में जारी हुई नई जिम्मेदारियों की लिस्ट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article