छत्‍तीसगढ़ के कर्मचारियों का प्रदर्शन: सरकार को वादा याद दिलाने सीएम हाउस का घेराव करेंगे अनियमित कर्मचारी

CG Employees Protest: छत्तीसगढ़ के सरकारी ऑफिसों में काम कर रहे अनियमित कर्मचारी अब सरकार की अनदेखी से परेशान होकर 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को नवा रायपुर, तुता में बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। प्रदर्शन के साथ ही मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।

CG Employees Protest

CG Employees Protest

CG Employees Protest: छत्तीसगढ़ के सरकारी ऑफिसों में काम कर रहे अनियमित कर्मचारी अब सरकार की अनदेखी से परेशान होकर 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को नवा रायपुर, तुता में बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। प्रदर्शन के साथ ही मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से हजारों कर्मचारी शामिल होंगे।

प्रदर्शन कर रहे छत्‍तीसगढ़ (CG Employees Protest) प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन का कहना है कि जब भाजपा विपक्ष में थी, तब उनके कई बड़े नेता मंच पर आकर अनियमित कर्मचारियों की मांगों को समर्थन देते थे। उन्होंने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद इन मांगों को पूरा किया जाएगा। 2023 के मोदी की गारंटी पत्र में भी यह लिखा गया था कि एक समिति बनाई जाएगी और उस समिति में अनियमित कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा। लेकिन अब तक बनी समिति में अनियमित संघों को शामिल नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

Chhattisgarh Employees Protest

ये हैं अनियमित कर्मचारियों की मुख्य मांगें

अनियमित कर्मचारियों को स्थायी/नियमित किया जाए।

जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, उनकी फिर से बहाली हो।

कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को कम से कम न्यूनतम वेतन दिया जाए।

अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालिक किया जाए।

आउटसोर्सिंग, ठेका और सेवा प्रदाता के जरिए भर्ती की व्यवस्था खत्म की जाए।

कर्मचारियों की ये नैतिक समस्‍या भी

अनियमित कर्मचारी संगठनों (CG Employees Protest) का कहना है कि उन्‍हें वेतन नहीं मिल रहा है और न ही काम के बदले सम्मान मिल रहा है। कई विभागों में कर्मचारियों का वेतन महीनों से रुका हुआ है। संविदा वेतन के अनुसार पैसे नहीं मिल रहे हैं। न्यूनतम वेतन में पिछले 8 सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। श्रम सम्मान राशि भी कई विभागों में नहीं दी जा रही है।

Employees Protest Raipur

ये खबर भी पढ़ें: Amazon Sale iPhone 16: अमेजन इंडिया पर कम कीमत पर मिल रहा iPhone 16, 11,000 रुपए तक की होगी बचत

सरकार से बार-बार गुहार, लेकिन कोई सुनवाई नहीं

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन (CG Employees Protest) के बैनर तले प्रदर्शन करने वाले संगठनों ने बताया कि वे लगातार सरकार को आवेदन और निवेदन देते आ रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सरकार से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब कर्मचारी निराश और आक्रोशित हैं। इसीलिए अब वे अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।

50 से ज्यादा संगठन, 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी

13 अप्रैल को रायपुर में होने वाले इस जंगी प्रदर्शन (CG Employees Protest) में प्रदेश के 50 से अधिक अनियमित संगठनों के 10,000 से अधिक कर्मचारी भाग लेंगे। आयोजकों ने सभी अनियमित कर्मचारियों और संघों से अपील की है कि वे इस प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और अपनी आवाज को बुलंद करें।

ये खबर भी पढ़ें: गौतम गंभीर का CG दौरा: रायपुर में क्रिक फेस्‍ट 2025 का क्रिकेट कोच ने किया शुभारंभ, नन्‍हें क्रिकेटर्स को दी प्रेरणा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article