CG News: एडीजी से डीजी पद पर प्रमोट हुए जीपी सिंह, डीपीसी की बैठक में की गई अनुशंसा

CG IPS GP Singh: एडीजी से डीजी पद पर प्रमोट हुए जीपी सिंह, डीपीसी की बैठक में की गई अनुशंसा

CG IPS Officer GP Singh Case

CG IPS Officer GP Singh Case

CG IPS GP Singh: कैट के द्वारा सेवा बहाली के बाद, आज जीपी सिंह को एडीजी से डीजी पद पर प्रमोट किया गया। अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के बाद डीजीपी के एक रिक्त पद के लिए आज डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमिटी) की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में जीपी सिंह को डीजी पद पर प्रमोट करने की अनुशंसा की गई, और इस संबंध में आधिकारिक आदेश जल्द जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में मधुमक्खियों का हमला: नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी की मौत, तीन लोग घायल

राज्य में डीजी के लिए दो कैडर और दो एक्स कैडर पद

राज्य में डीजी के लिए दो कैडर और दो एक्स कैडर पद हैं, जिनमें अशोक जुनेजा, पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता शामिल थे।

जीपी सिंह की बहाली के बाद इस मुद्दे पर अनिश्चितता थी कि उन्हें डीजी पद पर कैसे प्रमोट किया जाएगा। इस दौरान अशोक जुनेजा के एक्सटेंशन की संभावना भी चर्चा में थी।

डीओपीटी ने सरकार को डीपीसी करने के दिए थे निर्देश 

यदि एक्सटेंशन दिया जाता, तो इसका मतलब होता कि हिमांशु गुप्ता को डिमोट किया जाता। चूँकि अशोक जुनेजा रिटायर हो गए हैं, डीओपीटी ने रिक्त पद के लिए राज्य सरकार को डीपीसी करने के निर्देश दिए थे। आज की बैठक में जीपी सिंह को डीजी प्रमोट करने की अनुशंसा की गई है।

यह भी पढ़ें: रायपुर में हवाई सेवा का विस्तार: स्टार एयरलाइंस ने शुरू की अपनी सेवाएं, राजधानी से इन जगहों के लिए भरेगी उड़ान

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा-बीजापुर ब्‍लास्‍ट: नक्‍सली ऑपरेशन पर निकली फोर्स, बारुदी विस्‍फोट में 2 CRPF जवान घायल, पैर कटा; रायपुर रेफर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article