छत्‍तीसगढ़ इन्‍वेस्‍टर कनेक्‍ट: मुंबई में आज उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम विष्‍णुदेव साय, इन्‍वेस्‍ट के लिए बुलाएंगे

CG Invest Connect: 23 जनवरी को छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम हो रहा है। इस आयोजन में CM विष्णुदेव साय हिस्‍सा लेंगे। सीएम का दो दिवसीय मुंबई दौरा है। इस दौरान कार्यक्रम में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।

CG Invest Connect

CG Invest Connect

CG Invest Connect: मुंबई में आज 23 जनवरी को छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम हो रहा है। इस आयोजन में CM विष्णुदेव साय हिस्‍सा लेंगे। सीएम का दो दिवसीय मुंबई दौरा है। इस दौरान कार्यक्रम में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। जहां देश की नई औद्योगिक विकास नीति पर चर्चा की जाएगी। उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।

गुरुवार को मुंबई में होने वाले इंवेस्टर कनेक्ट (CG Invest Connect) में शामिल होने सीएम विष्णुदेव मुंबई पहुंच गए हैं। वे यहां कई उद्योपतियों से मुलाकात कर राज्य ने अपनी नई औद्योगिक नीति को लेकर कंपनियों को आकर्षित करेंगे। यह कदम छत्तीसगढ़ के विकास और रोजगार के अवसर को बढ़ाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: CG में पादरी के शव को दफनाने का विरोध: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अचानक हिंदू आदिवासियों की ओर से आपत्तियां क्यों आ रही?

छत्‍तीसगढ़ में सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन

कार्यक्रम में विविध उद्योगों को लेकर निवेश प्रस्तावों (CG Invest Connect) को लेकर चर्चा की जाएगी। छत्‍तीसगढ़ में कृषि से जुड़े कच्चे माल, हर्बल प्रॉडक्ट्स से जुड़े कच्चे माल, फार्मास्युटिकल, स्टील, टैक्सटाइल के क्षेत्र में विनिर्माण, लोहा, सीमेंट जैसे प्रमुख क्षेत्र छत्तीसगढ़ में सबसे ज्‍यादा उत्‍पादन होता है।

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 1897 आज ब्रिटिश शासन के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article