Bilaspur:बीते 3 महीनो से छत्तीसगढ़ के रेल यात्री 34 ट्रेनें कैसिल होने के कारण असुविधा का सामना कर रहे थे,अब उन्हें रेलवे ने राहत की खबर दी है CG Indian Railways News। SECR ने लंबे समय से बंद पड़े 2 एक्सप्रेस और 2 पैसेंजर ट्रेनों को फिर से रिस्टोर कर दिया है.बता दें इन ट्रेनों की सुविधा 25 और 26 जुलाई से फिर से मिलने लगेगी. जिन ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया है उसमें अम्बिकापुर-शहडोल, शहडोल- अम्बिकापुर एक्सप्रेस और चिरिमिरी-अनूपपुर और अनूपपुर – चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल है.. ट्रेनों के फिर से शुरू होने से अंबिकापुर, चिरमिरी, अनूपपुर और शहडोल रूट के रेल यात्रियों को सीधा इसका लाभ मिलेगा.CG Indian Railways News
शेड्यूल, रिस्टोर होने वाली ट्रेनें_CG Indian Railways News
-18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन.
-18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन।.
-08269 चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन.
-08270 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन.
ये भी पढ़ें-
पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान…
maa Sharda temple:जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है