CG Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, SECL मैनेजर के कई ठिकानों पर IT की दबिश

CG Income Tax Raid: आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ में SECL मैनेजर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा। कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और अघोषित आय को लेकर की गई। टीम दस्तावेजों की गहन जांच में जुटी है।

CG Income Tax Raid

CG Income Tax Raid

CG Income Tax Raid: छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह आयकर विभाग (Income Tax Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरिया जिले के चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ क्षेत्रों में एक साथ कई ठिकानों पर छापा (Income Tax Raid in Korea District) मारा। यह छापा SECL ओपनकास्ट खदान (SECL Opencast Project) के मैनेजर और उनके परिजनों से जुड़े आवासों व परिसरों पर डाला गया है। आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets), संदिग्ध लेन-देन (Suspicious Transactions) और अघोषित आय (Undisclosed Income) के मामलों को लेकर यह एक बड़ी छापेमारी मानी जा रही है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1944654031584190492

चिरमिरी के पोड़ी नवापारा में SECL मैनेजर के घर दबिश

जानकारी के अनुसार, चिरमिरी के पोड़ी नवापारा क्षेत्र में आयकर विभाग की तीन गाड़ियों में आई टीम ने सोमवार तड़के SECL ओपनकास्ट प्रोजेक्ट के मैनेजर के निवास पर दबिश दी। टीम ने घर के भीतर घुसकर दस्तावेजों की गहन जांच (Document Verification) शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, काफी अहम दस्तावेजों की छानबीन चल रही है।

मनेंद्रगढ़ के अहमद कॉलोनी में मनीष गुप्ता के घर भी छापा

इसी क्रम में आयकर विभाग (CG Income Tax Raid) की एक अन्य टीम ने मनेंद्रगढ़ के अहमद कॉलोनी में मनीष गुप्ता के आवास पर छापेमारी की। यहां भी अधिकारियों की टीम घर के भीतर मौजूद है और टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच (Tax Investigation) की जा रही है। गुप्त रूप से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई बड़ी वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Train Cancelled: रायपुर से होकर चलने वाली दो ट्रेनें रद्द, चार के रूट में बदले, यात्रियों को झटका, जानें पूरा शेड्यूल

स्थानीय प्रशासन अलर्ट, जांच जारी

आयकर विभाग की इस कार्रवाई (CG Income Tax Raid) की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी दे दी गई है। इसके बाद संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस छापेमारी को लेकर अभी तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान (Official Statement) नहीं आया है, लेकिन पूरे जिले में हलचल तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें:  CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025 Live: आज से शुरू हुआ छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, पहले दिन हंगामे के पूरे आसार

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article