CG Income Tax Raid Case: करोड़पति हैं छत्‍तीसगढ़ के राइस मिलर्स, दबिश में मिले डेढ़ करोड़ और 12 लॉकर, ज्‍वेलरी भी बरामद

Chhattisgarh Income Tax Raid 2025 Raipur Rice Miller Property Updates; छत्‍तीसगढ़ में आयकर विभाग ने रेड मारी है। जिसकी कार्रवाई 30 जनवरी गुरुवार को भी दूसरे दिन जारी रही।

Chhattisgarh IT Raid

Chhattisgarh IT Raid

Chhattisgarh IT Raid: छत्‍तीसगढ़ में आयकर विभाग ने रेड मारी है। जिसकी कार्रवाई 30 जनवरी गुरुवार को भी दूसरे दिन जारी रही। आईटी की टीम ने राइस मिलर और ब्रोकर के ठिकानों पर छापा मारा है। जहां से करीब डेढ़ करोड़ कैश और 12 लॉकर, ज्‍वेलरी भी जब्‍त की गई है। आईटी की टीम ने छत्‍तीसगढ़ समेत महाराष्‍ट्र, ओडिशा और आंध्रप्रदेश में भी छापामार कार्रवाई की गई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1884860993555382560

छत्‍तीसगढ़ में आयकर विभाग (Chhattisgarh IT Raid) की टीम ने बीते दिन बुधवार को रायपुर, राजनांदगांव, भिलाई, तिल्दा के अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया, ओडिशा समेत आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में भी दबिश दी है। जहां करोड़ों के लेन-देन को लेकर दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है।

मिलर्स और ब्रोकर के ठिकानों पर छापा

CG IT Raid

आईटी की टीम ने सत्‍यम बालाजी (Chhattisgarh IT Raid) राइस इंडस्‍ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और साई हनुमंत ग्रुप के सड्डू राइस मिल रायपुर पर छापा मारा है। बुधवार को की गई छापामार कार्रवाई के दौरान आईटी टीम ने इनके ब्रोकर्स के ठिकानों पर भी दबिश दी है। दबिश देने वाली टीम में छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना के दो सौ से ज्‍यादा अधिकारी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ पुलिस का बड़ा एक्‍शन: प्रदेश में अवैध रूप से घुसे 2 हजार संदेही पुलिस हिरासत में, पूछताछ के लिए लाया रायपुर

दबिश में मिले 30 बैंक खाते और पासबुक

आईटी टीम को दबिश के दौरान 30 बैंक खातों की पासबुक (Chhattisgarh IT Raid) और लॉकर मिली है। टीम को पासबुक सड्डू मार्ग पर स्थित सत्‍यम बालाजी के कार शोरूम में मिली है। टीम ने यहां भी दबिश दी थी। इन खातों में करोड़ों के लेनदेन की बात सामने आई है। इतना ही नहीं ब्रोकरों के माध्‍यम से चावल की सप्‍लाई विदेशों में भी की गई है। इसकी जानकारी भी दस्‍तावेजों में मिली है। टीम की जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि सेल कंपनी बनाकर निर्यात किया जाता था, ये सब ब्रोकरों के माध्‍यम से किया जा रहा था। हालांकि अभी इस पूरे मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

ये खबर भी पढ़ें: Domestic Worker Rights Protection: डोमेस्टिक वर्कर्स के लिए बनाया जाए कानून: केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article