RAIPUR: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ईडी में पेशी का दिल्ली से रायपुर तक तीखा विरोध हुआ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ईडी कार्यालय का घेराव किया CG INC NEWS .इस प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ कांग्रेस मंत्रीमंडल. संगठन से जुड़े लोग और प्रदेशभर के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे और जमकर ईडी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला
मामला विस्तार से
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार हैं और राहुल गांधी से ईडी द्वारा 5 बार पुछताछ की बात हो या फिर सोनिया गांधी द्वारा आज ईडी द्वारा पुछताछ हो.दोनो ही समय छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपनी उपस्थिति दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ में दर्ज कराई हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र चलने के बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ कांग्रेस के मंत्री और विधायक प्रदर्शन स्थल पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदर्शन स्थल में मंच से ईडी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला… सीएम ने ईडी के अफसरों को ललकारते हुए कहा कि ईडी के अफसरों ने मां का दूध पिया है तो जहां सोनिया गांधी से पूछताछ हो रही है वहा कैमरा लगाए.आखिर देश के लोगो को पता तो चले सोनिया गांधी से इन लोग क्या पूछ रहे है, छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी के लोग घूम रहे है. पनामा पेपर मामले में अभिषेक सिंह का नाम आया है ईडी उस पर कार्रवाई करे… इतना ही नहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीमार सोनिया गांधी को बुलाकर कितना सम्मान कर रहे है यह सब देख रहे है.बदले के आग में सरकार अंधी हो चुकी है केंद्र सरकार को शर्म आना चाहिए. जिन्होंने 2 बार प्रधानमंत्री का पद ठुकराया उन्हें परेशान किया जा रहा है.नेशनल हेराल्ड ने आजादी की लड़ाई में भूमिका निभाई थी..चेक से पैसा दिया गया तो कहा से मनी लांड्रिंग हो गई.मनी ही नही तो लांड्रिंग कहा से हो गई.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया घेराव
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकम ने भी केंद्र सरकार को जमकर घेरा. केंद्र में बैठी मोदी सरकार के विरोध में आज का ईडी कार्यालय घेराव है. आज देश मे महंगाई, बेरोजगारी और आम जनता की समस्या को उजागर करते है उससे केंद्र को दिक्कत होती है. निक्कमी मोदी सरकार है महंगाई आसमान छू रही है, आज देश मे सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. हमने इस देश से अंग्रेजों को भगाया है,हम बिजेपी के चड्डी गैंग के लोगो को भगाएंगे आने वाले समय मे 11 सांसद देकर राहुल गांधी को केंद्र में लाएंगे.
बाइट – मोहन मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस (लाइव यू से)
पूर्व मुख्यमंत्री का निशाना
सीएम द्वारा भाजपा को कमज़ोर बताये जाने को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का कहा भजपा कमजोर हो गई है इसलिए कांग्रेस आज नेताप्रतिपक्ष नही बना पाए रही है. 2014 में 16 राज्यो में इनकी सरकार थी आज 2 राज्यो में सिमट के रह गई है. भारतीय जनता पार्टी की 2014 में कुछ जगह सरकार थी आज 18 राज्यो में सरकार हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस को अपना अस्तित्व बचना चाहिए वरना इन 2 राज्यों में भी सरकार नही बचेगी
आगे की राह CG INC NEWS
ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई चाहे कांग्रेस के बढ़े नेता हो या फिर कार्यकर्ता सबन जमकर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केंद्र सरकार और ईडी की खिलाफ जमकर नारे लगाये. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय ईडी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौपा. आज राजधानी रायपुर में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन के बाद अब शुक्रवार को कांग्रेस जिला स्तर में ईडी और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी बहरहाल कांग्रेस ईडी की कार्यवाही को लेकर काफी आक्रोशीत हैं और लगातार ईडी को घेरने की तैयारी कर रही हैं.CG INC NEWS