छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों के तबादले: बलरामपुर CEO को उद्योग विभाग में नियुक्ति, वासु जैन को सीईओ सक्ती की जिम्मेदारी

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों के तबादले, बलरामपुर CEO को उद्योग विभाग में नियुक्ति, वासु जैन को सीईओ सक्ती की जिम्मेदारी

CG IAS Transfer

CG IAS Transfer: राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, बलरामपुर के सीईओ रेना जमील को वाणिज्य और उद्योग विभाग में उपसचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, नारायणपुर के अनुविभागीय अधिकारी वासु जैन को सीईओ सक्ती की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: CG RAS Transfer: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले ट्रांसफर, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के OSD संजय मरकाम हटाए गए

यह भी पढ़ें: CG Transfer : राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले, वेदव्रत सिरमौर पर्यटन मंडल के महाप्रबंधक, पटेल डिप्टी TC बने

देखें आदेश-

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article