IAS के ट्रांसफर: CM विष्‍णुदेव साय के सचिव बने बंसल, Modi से गॉगल लगाकर मिलने वाले कटारिया को हेल्‍थ का जिम्‍मा

CG IAS Transfer List

CG IAS Transfer List

CG IAS Transfer List: छत्‍तीसगढ़ में फिर आईएएस के ट्रांसफर हुए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद IAS सुबोध कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव एक दिन पहले ही किया गया था। आज 22 दिसंबर को जारी IAS ट्रांसफर लिस्‍ट में आईएएस मुकेश बंसल को सीएम का सचिव नियुक्त किया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए IAS (CG IAS Transfer List) अमित कटारिया को अगले आदेश तक अस्थाई रूप से सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में नियुक्‍त किया है। बता दें ये वही आईएएस कटारिया है, जिन्‍होंने बीजेपी नेता को गेटआउट कहा था। इतना ही नहीं एमपी नरेंद्र मोदी का स्‍वागत करने के लिए ब्‍लैक चश्‍मा लगाकर उनके सामने पहुंचे थे। इसके बाद उन्‍हें नोटिस भी दिया था।

देखें आईएएस ट्रांसफर के आदेश की लिस्‍ट 

CG IAS Transfer List Order

ये खबर भी पढ़ें: विष्‍णुदेव साय की कैबिनेट का विस्‍तार जल्‍द: छत्‍तीसगढ़ सीएम का आज दिल्‍ली दौरा; जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

मनोज कुमार पिंगुआ हुए मुक्‍त

अमित कटारिया लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव नियुक्‍त किए गए हैं। यह नियुक्ति अस्‍थाई रूप से की गई है। उनके पदभार संभालने के बाद IAS मनोज कुमार पिंगुआ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त पदभार से मुक्त कर दिए जाएंगे।

अमित कटारिया के साथ हुई कंट्रोवर्सी

वर्ष 2015 बस्‍तर के कलेक्‍टर अमित कटारिया थे। उसी समय मई 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी बस्‍तर आए थे। उस समय के सीएम डॉ. रमन सिंह थे। अमित कटारिया एयरपोर्ट पर PM मोदी का स्‍वागत करने के लिए गए थे। उन्‍होंने मोदी से हाथ मिलाया था और स्‍वागत किया था। उस वक्‍त कलेक्‍टर ने खास ब्रांड का काला चश्‍मा लगाया हुआ था। दंतेवाड़ा में भी कलेक्टर देवसेनापति ने पीएम मोदी की अगवानी काला चश्‍मा लगाकर की थी। इस पर राज्‍य सरकार ने इसे सर्विस रूल्स और प्रोटोकॉल के विरुद्ध माना। इस पर सरकार ने नोटिस देकर दोनों कलेक्‍टर्स से दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी है।

बीजेपी नेता को गेटआउट कहा था

वर्ष 2011 में अमित कटारिया रायगढ़ जिले के कलेक्‍टर थे। जुलाई 2011 में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रोशनलाल अग्रवाल कटारिया से मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने बीजेपी नेता को डांट दिया था और गेट आउट कहकर भगा दिया। उस समय बीजेपी नेता रायगढ़ जूटमिल क्षेत्र में गौरवपथ निर्माण के चलते अतिक्रमण हटाने में गरीब पीड़ितों का पक्ष रखने कलेक्टर से मिलने उनके चैंबर में पहुंचे थे। 2009 में नगर निगम कमिश्‍नर रहते हुए बीजेपी नेता, मेयर सुनील सोनी से भिड़ गए थे। दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर जैन मंदिर में चोरी: 10 लाख से ज्‍यादा के कलश, छत्र समेत अन्‍य आभूषण ले उड़े बदमाश; सिर्फ भगवान की प्रतिमा छोड़ी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article