Vijay Sharma In Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंगावरम गांव में आज भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा जब गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) ने 17 मई 2010 के नक्सली हमले में शहीद हुए 32 लोगों को श्रद्धांजलि दी।
यह हमला नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट (IED Blast) के कारण हुआ था, जिसमें सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें: भिलाई में बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार: फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे थे दोनों, 8 साल से सुपेला में कर रहे थे मजदूरी
गृहमंत्री ने शांति वार्ता को लेकर रखी स्पष्ट शर्त
गृहमंत्री शर्मा ने इस मौके पर कहा कि अगर माओवादी संगठन (Maoist Organisation) सरकार से सीधे बातचीत करना चाहता है, तो सरकार भी शांति वार्ता (Peace Talks) के लिए तैयार है।
लेकिन मध्यस्थता या छिपी शर्तों के तहत बातचीत अब स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि आत्मसमर्पण या कार्रवाई नक्सलियों के पास अब यही दो विकल्प हैं।
2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य
गृहमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के निर्देश पर 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद (Naxalism) खत्म करने का स्पष्ट लक्ष्य रखा गया है।
इसके तहत राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल लगातार बड़े सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चला रहे हैं। नक्सलियों के ठिकानों, हथियारों और दैनिक जरूरतों के संसाधनों को खत्म कर उन्हें कमजोर किया जा रहा है।
बढ़ते दबाव में नक्सली अब शांति वार्ता की ओर
हाल ही में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा (Chhattisgarh-Telangana Border) पर कर्रेगुट्टा पहाड़ी (Karregutta Hill) पर नक्सलियों के कब्जे को खत्म कर जवानों ने तिरंगा फहराया।
इस कार्रवाई से घबराकर माओवादी संगठन ने सरकार को पत्र लिखकर शांति वार्ता की मांग की थी। लेकिन सरकार ने तब यह प्रस्ताव खारिज कर दिया था और दो ही रास्ते सुझाए थे आत्मसमर्पण या मुठभेड़।
शहीदों की स्मृति में तिरंगा और संकल्प
चिंगावरम में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, जवानों और अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
गृहमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि शांति और विकास के रास्ते में जो भी बाधा बनेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: CG News: युवा कांग्रेस सचिव दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर कई सालों तक यौन शोषण करने का आरोप