CG News: छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, इतने पद हैं खाली

CG Job Bharti: नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा होमगार्ड के कुल 2215 पदों पर भर्ती निकली है।

CG News: छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, इतने पद हैं खाली

CG Job Bharti: नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग, (Municipal Fire and Emergency Services Department) छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा होमगार्ड के कुल 2215 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2024 से शुरू होगी।

भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के 10वीं/12वीं पास व 8वीं पास महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के सम्बंधित जिले के मूल निवासी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ नगर सेना सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2024 है। रिक्तियों में  नगर सैनिक स्वयं सेवी पुरुष व महिला (जनरल ड्यूटी) के 500 और महिला नगर सैनिकों के 1715 पद हैं। आवेदकों की आयु सीमा 18-40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।

उम्मीदवार को सम्बंधित जिले का मूलनिवासी होने चाहिए। आवेदक का रोजगार पंजीयन अवश्य होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले विभाग के वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जायें।

मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।

छत्तीसगढ़ नगरसेना विभाग भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।

सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर अप्‍लाई बटन पर क्लिक करें।

आपके सामने एक आवेदन फार्म दिखाई देगा।

Online आवेदन में मांगी गयी समस्‍त जानकारी भरें।

चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।

निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।

आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।

अंतिम रूप से देखने के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।

अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

नगर सैनिक भर्ती हेतु जानकारी 

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ नगरसेना विभाग
रिक्रूटमेंट बोर्ड :-Chhattisgarh Home Guard Department
परीक्षा/Advt No. :-Check Official Notification
वेतनमान :-19500-62000
आधिकारिक वेबसाइट :-firenoc.cg.gov.in

योग्यता, आयु सीमा की जानकारी 

शैक्षणिक योग्‍यता :-12th Pass
आयु सीमा :-18 से 40 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणी :-Chhattisgarh Govt Job
आवेदन मोड :-Online

500 नगर सैनिक (जनरल ड्यूटी) जिलावार पद विवरण

रायपुर60
दुर्ग50
बेमेतरा25
बालोद25
राजनांदगांव25
कबीरधाम15
बिलासपुर75
मुंगेली25
जीपीएम25
रायगढ़25
कोरबा25
जांजगीर25
अंबिकापुर60
कोरिया40

महिलाओं की 1715 पोस्ट की भर्ती हेतु जिलावार विवरण 

रायपुर15
महासमुंद40
बलौदाबाजार55
गरियाबंद20
धमतरी15
दुर्ग20
राजनांदगांव55
बालोद35
बेमेतरा20
कबीरधाम40
बिलासपुर00
मुंगेली30
जीपीएम80
जांजगीर35
कोरबा65
रायगढ़55
जगदलपुर130
दंतेवाड़ा100
कांकेर70
नारायणपुर50
बीजापुर120
सुकमा135
कोंडागांव100
अंबिकापुर / सरगुजा100
सूरजपुर50
बैकुंठपुर80
जशपुर100
बलरामपुर100
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article