कोरोना के बाद अब HMPV वायरस का संकट: छत्तीसगढ़ सरकार भी हुई अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के लोगों से क्या कहा?

CG HMPV Virus Alert: कोरोना के बाद अब HMPV वायरस का संकट: छत्तीसगढ़ सरकार भी हुई अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के लोगों से क्या कहा?

CG HMPV Virus Alert

CG HMPV Virus Alert: रायपुर। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में भारी संकट पैदा कर चुका था और अब चीन से एक और नई बीमारी HMPV वायरस का प्रकोप फैलने लगा है। इस वायरस के मामले यूएस और मलेशिया के बाद अब भारत में भी सामने आ चुके हैं।

इस वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य भी अलर्ट पर है। इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और इस वायरस से निपटने के लिए रणनीति बनाई।

वायरस से घबराने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने एचएमपी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में दिए दिशा निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि HMPV वायरस कोरोना वायरस जैसा नहीं है, हालांकि इसके लक्षण कुछ हद तक मिलते-जुलते हैं। उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस सावधानी बरतने की जरूरत है।

बैठक में इस वायरस से निपटने के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, प्रदेशभर में वेंटिलेटर, ICU और सामान्य बेड की व्यवस्था करने और वायरस के लक्षणों के आधार पर गाइडलाइंस तैयार करने के निर्देश दिए गए।

विशेष ध्यान रखा जाएगा कि बच्चे और बुजुर्ग हाई रिस्क जोन में आते हैं। इसके अलावा अन्य विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, DHS प्रियंका शुक्ला, नेशनल हेल्थ मिशन के संचालक, CGMSC MD और हेल्थ कमिश्नर मौजूद थे।

HMPV वायरस के लक्षण

HMPV Virus Alert: कोरोना के बाद चीन से भारत पहुंचा एक और खतरनाक वायरस, भारत  में एचएमपीवी के 2 मामले, क्या है लक्षण और बचाव?

  • वयस्कों में: सामान्यतः सर्दी, खांसी, नाक बंद होना, गले में खराश, हल्का बुखार और थकान जैसे लक्षण होते हैं। अधिकतर वयस्क बिना किसी जटिलता के ठीक हो जाते हैं, लेकिन बुजुर्गों या गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं वाले व्यक्तियों में यह लक्षण गंभीर हो सकते हैं।
  • शिशुओं और छोटे बच्चों में: बुखार, नाक बंद होना, नाक बहना, खांसी, और गंभीर मामलों में सांस लेने में कठिनाई, घरघराहट, तेज़ी से सांस लेना, छाती का चलना हो सकता है। गंभीर मामलों में यह ब्रोंकियोलाइटिस या निमोनिया में बदल सकता है, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती है।

वायरस से बचाव के उपाय: विशेषज्ञों के अनुसार, HMPV वायरस से बचने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहें, सर्दी-खांसी-बुखार वाले व्यक्तियों के संपर्क में न आएं, और लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराएं।

खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को रूमाल से ढंके, हाथों को साबुन और सेनेटाइजर से नियमित रूप से साफ करें, बीमार रहने पर घर पर रहें, और पर्याप्त पानी पीएं तथा पौष्टिक आहार का सेवन करें।

यह भी ध्यान रखें:
  • सर्दी, खांसी, बुखार होने पर टिशू पेपर का दोबारा इस्तेमाल न करें।
  • बार-बार आंख, नाक और मुंह को न छूएं।
  • सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और डॉक्टर से सलाह लिए बिना दवाइयों का सेवन न करें।

Trust on these 5 home remedies to get relief in cold and cough.- सर्दी-जुकाम  से राहत पाने के लिए इन 5 घरेलू उपायों पर करें भरोसा। | HealthShots Hindi

HMPV वायरस खांसने, छींकने से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स, संक्रमित व्यक्ति से संपर्क करने, दूषित सतह पर हाथ लगाने के बाद मुंह, नाक या आंखों को छूने से फैलता है। इसके सामान्य लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी होते हैं। कुछ गंभीर मामलों में यह निमोनिया और ब्रोंकाइटिस में भी बदल सकता है।

यह भी पढ़ें: CG के खुफिया ADG अमित कुमार का सम्मान: अमित शाह ने राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया सम्मानित, इन 6 जिलों के रह चुके हैं SP

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article