CG New College: छग में खोले जाएंगे 15 नए कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग ने दी स्वीकृति, देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए खुशखबरी है। प्रदेशभर में 15 नए कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति दे दी गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

CG New College: छग में खोले जाएंगे 15 नए कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग ने दी स्वीकृति, देखें लिस्ट

रायपुर। CG New College छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए खुशखबरी है। प्रदेशभर में 15 नए कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति दे दी गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक वित्त विभाग ने 495 नए पद भी स्वीकृत किए हैं।

2022-23 के बजट में की थी नए कॉलेज खोले जाने की घोषणा

दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने साल 2022-23 के बजट में नए कॉलेज खोले जाने की घोषणा की थी। इसी के तहत अब प्रदेशभर में 15 नए कॉलेज खोले जाने के आदेश भी उच्च शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक नए शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना करने और पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।

उच्च शिक्षा विभाग ने इन नए कॉलेज स्थापना के लिए जारी किए आदेश

-शासकीय महाविद्यालय, घोटिया, जिला-बलोद

-शासकीय महाविद्यालय, रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज

-शासकीय महाविद्यालय, रनहत, जिला-बलरामपुर-रामानुजगज

-शासकीय महाविद्यालय, घनौरा, जिला-कोंडागांव

-शासकीय महाविद्यालय,  कुटरू, जिला-बीजापुर

-शासकीय महाविद्यालय, छोटे डॉगर, जिला-नारायणपुर

-शासकीय महाविद्यालय, घौरपुर, जिला-सरगुजा

-शासकीय महाविद्यालय, पोड़ी बचरा, जिला-कोरिया

-शासकीय महाविद्यालय, लोहण्डीगुडा, जिला-बस्तर

-शासकीय महाविद्यालय, नांदघाट, जिला-बेमेतरा

-शासकीय महाविद्यालय, दाढ़ी, जिला-बेमेतरा

-शासकीय महाविद्यालय, देवरबीजा, जिला-बेमेतरा

-शासकीय महाविद्यालय, सक्ती, जिला-जांजगीर-चांपा

-शासकीय महाविद्यालय, बाजार अतरिया, जिला-राजनांदगाव

-शासकीय महाविद्यालय, जालबांघा, जिला राजनांदगांव CG New College

नए कॉलेज खुलने से यह होगा फायदा CG New College

छत्तीसगढ़ में 15 और नए कॉलेज खुल जाने से उन स्टूडेंट्स के लिए फायदा होने वाला है, जिन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूर जाकर रहना पड़ता था। पास में ही कॉलेज खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा पाने में आसानी होगी। वहीं कॉलेजों में एडमिशन के आंकड़े भी बढ़ सकेंगे।

publive-image

यह भी पढ़ें- 

Aadhaar PAN Link: इस दिन से पहले PAN और Aadhaar को करा ले लिंक: हो सकते है ये नुकसान

Cyclone Biparjoy: अगले 24 घंटे में और तेज होगा ‘बिपरजॉय’ चक्रवाती तूफान, जानिए IMD का अलर्ट

Realme 11 Pro News: Realme 11 Pro सीरीज भारत में लॉन्च; 200 और 100MP का कैमरा, 5000mAh बैटरी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article