CG High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए दो नए न्यायाधीश, आदेश जारी

CG High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए दो नए न्यायाधीश, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए के लिए दो अतिरिक्त न्यायाधीश मिल गए हैं। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने न्यायाधीशों की नियमित नियुक्ति कर दी है। इसके लिए मंत्रालय से एक आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार नरेंद्र कुमार व्यास व नरेश चंद्रवंशी बिलासपुर हाईकोर्ट में जज होंगे।

बता दे कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जिन दो जजों की नियुक्ति की गई है वह पहले अतिरिक्त जज थे। अब भारत सरकार द्वारार आदेश जारी किए जाने के बाद वे हाईकोर्ट के जज बन गए हैं। नरेश कुमार चंद्रवंशी और नरेंद्र कुमार व्यास के लिए यहां पहले एडिशनल जज के तौर पर नियुक्ती दी गई थी। दोनों के प्रस्तावित किए जाने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों को दो वर्ष के लिए हाईकोर्ट एडिशनल जज के पद पर नियुक्ति किया था। यहां बता दें कि जज बनने से पहले एडिश्नल जज के पद पर नियुक्ति दी जाती। फिर जज का पद मिलता है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अब जजों की कुल संख्या 16 हो गई है। वहीं यहां 22 जजों के पद स्वीकृत हैं।

publive-image

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article