CG High Court: पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बदहाली पर हाईकोर्ट की टिप्‍पणी, पूछा कब शुरू होंगी ई-बसें? सरकार को भेजा नोटिस

CG High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मंगलवार 27 मई को स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में लापरवाही, खटारा बसों की फिटनेस और यात्री सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता जताई

CG High Court

CG High Court

CG High Court: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में बदहाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सिटी बस सेवा शुरू न होने के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मंगलवार 27 मई को स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान ट्रांसपोर्ट (CG High Court) व्यवस्था में लापरवाही, खटारा बसों की फिटनेस और यात्री सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता जताई।

हाईकोर्ट ने स्पष्ट सवाल किया कि ई-बस सेवा शहरों में कब तक शुरू होगी। कोर्ट ने राज्य सरकार और नगर निगम से शपथपत्र में जवाब देने को कहा है कि नई सिटी बसें आखिर कब तक सड़कों पर उतरेंगी।

फिलहाल 18 बसें ही चल रहीं

बिलासपुर में 2016 में केंद्र सरकार की योजना (CG High Court) के तहत 25 करोड़ की लागत से 50 सर्वसुविधायुक्त सिटी बसें मिली थीं, लेकिन लापरवाही के चलते आज सिर्फ 18 बसें ही चालू हालत में हैं, बाकी बसें कबाड़ हो चुकी हैं।

CG High Court E bus

खरीदी प्रक्रिया जारी, लेकिन सेवा शुरू नहीं

नगर निगम और शासन की ओर से कोर्ट को बताया गया कि नई ई-बसों की खरीदी प्रक्रिया जारी है और जल्द ही सुविधायुक्त बसें शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी। लेकिन अब तक इस सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी है।

ये खबर भी पढ़ें: MP HC Judge Transfer: मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक सिंह को एमपी भेजने की तैयारी, SC कॉलेजियम ने की तबादले की सिफारिश

अगली सुनवाई जून में

कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई जून महीने में तय की है और तब तक स्पष्ट जानकारी मांगी है कि सिटी बसें कब और कैसे शुरू होंगी, ताकि शहरवासियों को बेहतर और सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें: CG Teachers Bharti 2025: शिक्षकों के समायोजन के आदेश के बाद शिक्षक भर्ती पर CM विष्‍णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article