CG HADTAL: हड़ताली कर्मचारियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, सरकार ने उठाया कड़ा कदम

CG HADTAL: हड़ताली कर्मचारियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, सरकार ने उठाया कड़ा कदम

CG HADTAL: हड़ताली कर्मचारियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, सरकार ने उठाया कड़ा कदम

RAIPUR: छत्तीसगढ़ सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। सरकार के मुताबिक अनिश्तिकालीन हड़ताल में शामिल होने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी अगर कर्मचारी बिना पहले से अनुमति के सामूहिक अवकाश या हड़ताल में शामिल होते हैं, तो उन्हें इस अवधि का वेतन और अन्य लाभ देय नहीं होंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी 34 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) के साथ अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त से हड़ताल पर हैं।वहीं इस हड़ताल के पहले भी ‘छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ’ के बैनर तले आने वाले राज्य के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिनों की हड़ताल की थी। जिससे पूरे प्रदश के सरकारी दफ्तरों में ठप जैसी स्थिति बन गई थी।

जनसंपर्क के अधिकारियों ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसमें जानकारी दी गई है कि कर्मचारी संगठनों के बुलावे पर जो कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में थे उन्हें 25 जुलाई से 29 जुलाई तक अवकाश पर मानते हुए वेतन जारी किया जाएगा ।वहीं आदेश में ये भी कहा गया है कि जो कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में थे और 22 अगस्त से लगातार हड़ताल में हैं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बिना बताए या स्वीकृति के हड़ताल करने पर पावंदी है ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article