Advertisment

CG Government Employees Strike: शासकीय कर्मचारी करेंगे आंदोलन, अनिश्चितकालीन हड़ताल भी

रायपुर। CG Government Employees Strike: छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों ने 7 जुलाई से दफ्तर बंद करने का निर्णय लिया है।

author-image
Bansal News
CG Government Employees Strike: शासकीय कर्मचारी करेंगे आंदोलन, अनिश्चितकालीन हड़ताल भी

रायपुर। CG Government Employees Strike: छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों ने 7 जुलाई से दफ्तर बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने संयुक्त मोर्चा के निर्णय के संबंध में यह जानकारी दी। कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वे अगस्त क्रांति के स्वरूप 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Advertisment

कहा- सरकार ने इन मुद्दों पर निर्णय नहीं लिया है

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि सातवें वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता (HRA), केंद्र के समान कर्मचारियों व पेंशनरों को देए तिथि से महंगाई भत्ता (DA), पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, जन घोषणा पत्र अनुसार चार स्तरीय वेतनमान पर सरकार ने निर्णय नहीं लिया है।

साथ ही अनियमित, दैनिक वेतन भोगी, अन्य कर्मचारियों का नियमितीकरण, राज्य में लागू किए गए पुरानी पेंशन योजना (OPS) में पेंशन पात्रता, निर्धारण के लिए शिक्षक (एल बी), अन्य संवर्गों की अहर्तादायी सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से किए जाने जैसे मुददों पर राज्य शासन द्वारा अब तक समाधानकारक निर्णय नहीं लिए लिया गया है।

1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे

इन सब मुद्दों पर ध्यान न दिए जाने के विरुद्ध 7 जुलाई को प्रदेश के सरकारी दफ्तर बंद करने का निर्णय लिया है। संयुक्त मोर्चा के निर्णय के संबंध में कमल वर्मा ने जानकारी दी है कि यदि सरकार ने अपना टालमटोल, दमनकारी नीति जारी रखा तो अगस्त क्रांति के स्वरूप राज्य के कर्मचारी-अधिकारी 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Advertisment

छत्तीसगढ़ शासन को रिपोर्ट सौंपना भी मुनासिब नहीं समझा

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिंगुआ कमेटी का गठन 17 सितंबर 2021 को प्रदेश के कर्मचारियों, अधिकारियों के लंबित 14 सूत्रीय मांगों जैसे वेतन विसंगति, प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों को देय तिथी से महंगाई भत्ता, सभी विभागों में लंबित संवर्गीय पदोन्नति, समयमान व तृतीय समयमान का लाभ से संबंधित विषयों के लिए हुआ था।

लेकिन कमेटी ने कर्मचारी एवं उसके परिवार के हित में छत्तीसगढ़ शासन को रिपोर्ट सौंपना भी मुनासिब नहीं समझा! उलटा छत्तीसगढ़ शासन के टालमटोल नीति के तहत 25 मई 2022 को वेतन विसंगति का परीक्षण कर वेतनमान में संशोधन करने सामान्य प्रशासन विभाग (नियम शाखा) के अध्यक्षता में एक और समिति का गठन कर दिया।

कोई समाधान नहीं निकला!

छत्तीसगढ़ शासन ने कर्मचारियों, अधिकारियों के प्रथम दृष्टया वास्तविक सेवालाभ को देने के मुद्दे को भी कमेटी अथवा समिति के हवाले किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला! कर्मचारियों को सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है अथवा दमनकारी कार्यवाही का सामना करना पड़ा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

Korba Ajgar Snake: ग्रामीणों ने विशालकाय अजगर को बनाया बंधक, देखिए फिर क्या हुआ?

University Result: क्यों नहीं बढ़ रहा यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं का औसत परिणाम?

Richest Cricketer: कमाई के मामले में कोहली ने धोनी और सचिन को छोड़ा पीछे, जानिए कोहली की नेट वर्थ

Advertisment
Indefinite Strike cg employees strike cg government employees strike cg strike government employees strike since when is the strike of government employees strike of government employees in cg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें