छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: CM साय ने 12,000 रुपए बोनस देने का किया एलान, दिवाली से पहले मिला तोहफा

CG Government Employees: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, CM साय ने 12,000 रुपए बोनस देने का किया एलान

CG-Government-Employees

CG Government Employees: छत्तीसगढ़ में राज्य कर्मचारियों के लिए दिवाली के अवसर पर चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। अब राज्यकर्मियों को कुल 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते का प्रस्ताव जल्द ही भेजा गया है। यदि सब कुछ सही रहा, तो बिजली कर्मचारियों को एरियर्स सहित यह भत्ता मिलने लगेगा।

बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए अहम घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ पावर कंपनी के कर्मचारियों को अधिकतम 12,000 रुपए बोनस देने का ऐलान किया, जिससे उनके दिवाली उत्सव और भी खुशी से भर गया है।

375 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 375 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ पावर कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए एक कैशलेस हेल्थ स्कीम भी लॉन्च की।

WhatsApp Image 2024 10 23 at 18.07.44

मुख्यमंत्री डंगनिया में छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी के मुख्यालय पहुंचे और तीनों पावर कंपनियों में चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक और पावर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्या घर मुक्त बिजली योजना की प्रचार सामग्री का विमोचन भी किया।

रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप लॉन्च

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप लॉन्च किया। इसके साथ ही, हितग्राहियों के घरों पर लगने वाली नाम पट्टिकाओं का वितरण किया गया और प्रदेश में विद्युत विकास से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।

यह भी जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 129, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 229 और पावर जेनरेशन कंपनी के 17 कनिष्ठ कर्मचारियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया गया है।

यह भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: सुनील सोनी और आकाश शर्मा ने भरा नामांकन, कांग्रेस प्रत्याशी ने BJP उम्मीदवार के छुए पैर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article