CG News: IAS अफसरों के बदले प्रभार, सुब्रत साहू को DG प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार

CG News: IAS अफसरों के बदले प्रभार, सुब्रत साहू को DG प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार

रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। साय सरकार ने सीनियर IAS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।

बता दें कि, सीनियर IAS सुब्रत साहू को DG प्रशासनिक अकादमी और IAS जनक प्रसाद पाठक अस्थायी रूप से नए कमिश्नर हेल्थ एजुकेशन होंगे। उनके पास पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

सामान्‍य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में देर शाम आदेश जारी किया है। इसी के साथ IAS महेंद्र सिंह को प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड भेज दिया है। इससे पहले इनके पास मंडी बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार था।

यहां देखें आदेश की कॉपी- 

publive-image

गुरूवार को हुआ था बड़ा फेरबदल

छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को एडीजी इंटेलिजेंस बनाया गया है। बता दें अमित कुमार काफी समय सीबीआई में पदस्थ रहे हैं। उनके छत्तीसगढ़ लौटने के बाद पदस्थापना का गृह विभाग ने आदेश जारी किया गया है।

इसके अलावा सरकार ने राज्य सेवा के 14 अधिकायों को इधर से उधर कर दिया था। इस में एक अधिकारी को अपर सचिव बनाया गया था।

ये भी पढ़ें: 

MP Cm In Bihar:सीएम मोहन यादव बोले- भाजपा ऐसी पार्टी, कार्यकर्ता कब सीएम-पीएम बन जाए कोई नहीं जानता

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 अधिकारी इधर से उधर, ADG इंटेलिजेंस बने अमित कुमार

Mohan Sarkar Cabinet News: एमपी के 13 मंत्रियों को बंगले तो मिले, पर नहीं कर पाएंगे गृह प्रवेश, जानें क्या है वजह

MP News: युवाओं में बढ़ रही टीबी की बीमारी को रोकने लगाएंगे BCG का टीका, इतने जिलों से होगी शुरूआत

MP News: कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी करने पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस, AICC ने 2 दिन में मांगा जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article