Gariaband Medicines Spoiled: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला (Gariaband District) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की एक और लापरवाही सामने आई है, जिसने सिस्टम की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है। उरमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Urmal Primary Health Centre) में लाखों की जीवन रक्षक दवाएं (Life-Saving Medicines) पिछले दो महीने से खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई हैं।
इन दवाओं में सिरप, फ्लू और पीलिया की गोलियां, कैनुला (Cannula), ग्लव्स (Gloves) जैसी ज़रूरी सामग्री शामिल है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन दवाओं को बरसात (Rain) में भीगते हुए देखकर भी जिम्मेदार अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अचानक बदला मौसम: तेज बारिश-आंधी से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में बिजली और यातायात ठप
एजेंसी ने सप्लाई कर छोड़ी दवाएं, अफसरों ने नहीं ली सुध
मामले की जानकारी के अनुसार, दो महीने पहले एक सप्लायर एजेंसी ने इन दवाओं को स्वास्थ्य केंद्र में भेजा था। लेकिन स्टोर में जगह नहीं होने का हवाला देते हुए एजेंसी ने दवाओं को पास के आयुर्वेदिक अस्पताल (Ayurvedic Hospital) के बरामदे में ही छोड़ दिया।
दवाओं को किसी भी प्रकार की सुरक्षा या छांव के बिना यूं ही छोड़ दिया गया। धीरे-धीरे यह मुद्दा सबकी नजरों से ओझल हो गया, या यूं कहें कि जानबूझकर अनदेखा किया गया।
जनपद सदस्य ने किया खुलासा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जब हाल ही में मौसम बदला और गरज-बरस के साथ बारिश हुई, तब इन सीलबंद कार्टनों के भीगने का डर और बढ़ गया। इसी बीच जनपद सदस्य माखन कश्यप (Janpad Member Makhan Kashyap) ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण के दौरान इस लापरवाही का खुलासा किया।
उन्होंने मौके पर 50 से ज्यादा सीलबंद और 20 से अधिक खुले डिब्बों (Cartons) में दवाओं का भंडार देखा। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया।
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, तब जागा प्रशासन
वीडियो के वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने जांच शुरू करने की बात कही है, लेकिन अब तक दवाओं को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट नहीं किया गया है।
स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ये दवाएं पूरी तरह खराब हो जाएंगी और गरीब मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में बीमार बच्ची के साथ बैगा ने की दरिंदगी: झाड़-फूंक के लिए परिजनों ने बुलाया था घर, आरोपी गिरफ्तार