बीजापुर वन मंडल में 96 लाख का भ्रष्‍टाचार: गंगालूर रेंज में फर्जी बिल-बाउचर लगाकर की धोखाधड़ी, शासन को लगाया चूना

CG Narva Scheme Corruption

CG Narva Scheme Corruption

रिपोर्ट: लोकेश झाड़ी, बीजापुर

CG Narva Scheme Corruption: छत्‍तीसगढ़ बीजापुर के गंगालूर सामान्य वन मंडल में नरवा विकास योजना (CG Narva Scheme Corruption) के तहत टिकलेर नाला में 96 लाख रुपए के कार्य में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। भाजपा नेताओं और पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीनिवास रेड्डी ने वन परिक्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों पर फर्जी बिल-बाउचर के माध्यम से इस राशि में गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है।

भाजपा नेताओं का कहना है कि कैम्पा मद से वित्तीय वर्ष 2020-21 में टिकलेर नाला में जल और मिट्टी संरक्षण के लिए स्वीकृत इस राशि का सही इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके बजाय, गंगालूर वन परिक्षेत्र अधिकारी भुज्जवल सिंह ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी बिल और मजदूरी भुगतान दिखाकर राशि का दुरुपयोग किया।

भारी अनियमितताओं का लगाया आरोप

CG Bijapur Narva Scheme Corruption

श्रीनिवास रेड्डी और भाजपा नेताओं ने कहा कि टिकलेर नाला में स्वीकृत (CG Narva Scheme Corruption) कार्य जमीनी स्तर पर नहीं हुआ है। आरोप है कि कागजी दस्तावेज तैयार कर फर्जी मजदूरी भुगतान और सामग्री के बिल पेश किए गए। इस मामले में गुरुवार को भाजपा नेताओं ने वनमंडलाधिकारी रंगानाथा वाय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें: नारायणपुर के जंगल में IED ब्लास्ट: रोड निर्माण की सुरक्षा पर निकला था दल, हादसे में 2 जवान घायल

मामले की निष्‍पक्ष जांच की मांग

Bijapur Narva Scheme Corruption

भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो वे आंदोलन (CG Narva Scheme Corruption) करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान भाजपा के पुरषोत्तम शाह और अभिषेक ठाकुर भी मौजूद थे। इस मामले को लेकर ज्ञापन भी दिया गया है। इस भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप ने वन विभाग के कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा का शीतकालीन सत्र: हंगामे के बाद 31 कांग्रेस MLA निलंबित, भूपेश बघेल समेत अन्‍य ने गर्भगृह में जाकर लगाए थे नारे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article