हाइलाइट्स
- दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी
- तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की उड़ान में हो गई देरी
- विधायक मोतीलाल साहू सहित कई जनप्रतिनिधि विमान के भीतर ही फंसे रहे
Delhi-Raipur Flight Delay: दिल्ली से रायपुर जा रही एक फ्लाइट रविवार को उस समय चर्चा में आ गई जब टेकऑफ से ठीक पहले उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण विमान समय पर उड़ान नहीं भर सका और सभी यात्री विमान के अंदर ही फंसे रह गए।
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होने वाली थी। लेकिन उड़ान से पहले पायलट और टेक्निकल टीम को विमान में तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिला। सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए फ्लाइट को टेकऑफ से रोक दिया गया।
इसके बाद न तो यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया और न ही किसी वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी दी गई। यात्री लगभग 2:20 बजे तक विमान में ही बैठे रहे।
प्लेन में ये जनप्रतिनिधि थे सवार

फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से विधायक लता उसेंडी (Lata Usendi), जांजगीर-चांपा के सांसद कमलेश जांगड़े (Kamlesh Jangde) और धमधा विधायक मोतीलाल साहू (Motilal Sahu) भी सवार थे।
विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि वे एक मीटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए थे और रायपुर लौट रहे थे। “हम सभी 12:30 बजे की फ्लाइट में सवार हुए थे। लेकिन उड़ान से पहले ही टेक्निकल खराबी की वजह से विमान को रोक दिया गया।
हम करीब डेढ़ घंटे तक अंदर ही बैठे रहे। फिलहाल हम दूसरी फ्लाइट पकड़ने के लिए रनवे की ओर जा रहे हैं।”
यात्रियों ने जताई नाराजगी
यात्रियों ने एयरलाइंस की ओर से समय पर जानकारी न मिलने पर नाराजगी जताई। कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए फ्लाइट ऑपरेटर पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि तकनीकी खामी के बावजूद सभी को विमान में बैठाकर रखा गया, जिससे असुविधा और घबराहट की स्थिति बनी रही।
फिलहाल एयरलाइंस ने यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में एयरलाइंस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार: सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट में बढ़ोतरी को लेकर नया अपडेट, कल नामों का ऐलान