CG Festival Special Trains: छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा में चलाई जाएंगी 6 स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची

CG Festival Special Trains: छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा में चलाई जाएंगी 6 स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची

CG Festival Special Trains

CG Festival Special Trains: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर क्षेत्र में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के मौके पर 6 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। भारतीय रेलवे इस बार यात्रियों को कन्फर्म सीट देने के लिए देशभर में 519 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है, जो 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी।

इन त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर यात्रा करते हैं। इन त्योहारों का न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि यह परिवारों से मिलने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर है।

इस बार स्पेशल ट्रेनों के फेरे में 1,571 की वृद्धि

हर साल, त्योहारों के समय यात्रियों की भारी भीड़ के कारण कई ट्रेनों के टिकट पहले से ही वेटिंग लिस्ट में चले जाते हैं। इसीलिए रेलवे इस साल अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

पिछले साल 4,429 स्पेशल ट्रेनों के फेरे लगाए गए थे, जिससे लाखों यात्रियों को आरामदायक यात्रा का लाभ मिला। इस बार स्पेशल ट्रेनों के फेरे में 1,571 की वृद्धि की जा रही है।

60 दिनों में लगाए जाएंगे 6,000 फेरे

त्योहारों के दौरान लाखों यात्री सफर करते हैं, और इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से 60 दिनों में लगभग 6,000 फेरे लगाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करेंगे।

बिलासपुर जोन में 6 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी
  • 08893 गोंदिया - सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए गोंदिया से 4 और 9 अक्टूबर को चलेगी।
  • 08894 सांतरागाछी- गोंदिया, दुर्गा पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए सांतरागाछी से 5 और 10 अक्टूबर को चलेगी।
  • 08895 गोंदिया - छपरा छठ पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए गोंदिया से 3 और 4 नवंबर को चलाई जाएगी।
  • 08896 छपरा- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए छपरा से 4 और 5 नवंबर को चलेगी।
  • 08897 गोंदिया-पटना छठ पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए गोंदिया से 3 और 4 नवंबर को चलेगी।
  • 08898 पटना- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए पटना से 4 और 5 नवंबर को चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर सड़क हादसा: ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article