फर्जी ट्रांसफर आदेश: छत्‍तीसगढ़ मंत्रालय से 6 शिक्षकों का कर दिया ट्रांसफर, शिक्षा विभाग में फर्जी आदेश से मचा हड़कंप

CG Fake Transfer Order: छत्‍तीसगढ़ नवा रायपुर में शिक्षा विभाग से जारी एक फर्जी स्थानांतरण आदेश ने हड़कंप मचा दिया है। यह आदेश महानदी मंत्रालय से निकला बताया जा रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत राखी थाने में दर्ज करवाई है।

CG Fake Transfer Order

CG Fake Transfer Order

हाइलाइट्स 

मंत्रालय से निकला फर्जी ट्रांसफर आदेश 

1 मार्च को जारी किया गया फर्जी आदेश

6 व्‍याख्‍याताओं का कर दिया ट्रांसफर

CG Fake Transfer Order: छत्‍तीसगढ़ नवा रायपुर में शिक्षा विभाग से जारी एक फर्जी स्थानांतरण आदेश ने हड़कंप मचा दिया है। यह आदेश महानदी मंत्रालय से निकला बताया जा रहा है। विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनके नाम से किसी ने फर्जी आदेश जारी किया है। उन्होंने इसकी शिकायत राखी थाने में दर्ज करवाई है।

आरपी वर्मा ने शिक्षा संचालक दिव्या मिश्रा को लिखे पत्र (CG Fake Transfer Order) में बताया कि 1 मार्च को 6 व्याख्याताओं और शिक्षकों का जो स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है, वह पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने इस आदेश को अवैध बताते हुए तत्काल जांच कर एक्‍शन के लिए कहा है।

संबंधित अधिकारियों को भेजा गया पत्र

CG Fake Transfer

इस पत्र की प्रति संभागीय संयुक्त संचालकों बस्तर, बिलासपुर, रायपुर (CG Fake Transfer Order) और दुर्ग के साथ-साथ रायपुर, कोंडागांव, धमतरी, कोरबा, बेमेतरा, बिलासपुर, राजनांदगांव, गरियाबंद और दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को भी भेजी गई है। इन्हीं जिलों में शिक्षकों और व्याख्याताओं का स्थानांतरण किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा बजट: सत्र का आज 7वां दिन, सीएम विष्‍णुदेव साय पटल पर रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन

फर्जी आदेश में किए गए स्थानांतरण

Chhattisgarh Fake Transfer Order

फर्जी आदेश में जिन शिक्षकों और व्याख्याताओं (CG Fake Transfer Order) का स्थानांतरण किया गया है, उनमें शामिल हैं- व्याख्याता गुलाबचंद सागर को केशकाल से करतला। हिना नायक को कुर्रा से रायपुरा। आशिमा साहू को नवागढ़ से बिलासपुर। अनामिका तिवारी को लिमतरा से कोटा। शिक्षक मनहरण लाल कुभंकार को मैनपुर से पाली। सहायक शिक्षक हेमंत कुमार को टांडा से उफरा।

ये खबर भी पढ़ें: पटवारी का रिश्‍वत लेते वीडियो वायरल: बिलासपुर में ग्रामीण से 60 हजार की घूस मांगी, 30 हजार रुपए लेते कैमरे में कैद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article