CG Elections 2023: 'अपना पता लिख देना' बच्ची की पेंटिंग देख खुश हुए पीएम मोदी

CG Elections 2023: प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला पहुंचे थे। मोदी ने कांकेर में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया।

CG Elections 2023: 'अपना पता लिख देना' बच्ची की पेंटिंग देख खुश हुए पीएम मोदी

CG Elections 2023: प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला पहुंचे थे। पीएम मोदी ने कांकेर के गोविंदपुर विधानसभा में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया।

मैं तुम्हें चिट्ठी जरूर लिखूंगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी के संबोधन के दौरान एक अजीब घटना हुई। पीएम जब सभा को संबोधित कर रहे थे तभी उनकी नजर पेंटिंग लेकर खड़ी एक छोटी बच्ची पर पड़ी। पीएम ने बच्ची को देखकर कहा कि तुमने बहुत अच्छी तस्वीर बनाई है। पीएम मोदी ने बच्ची की बनाई तस्वीर की तारीफ करते हुए उससे कहा कि मैं तुम्हें चिट्ठी जरूर लिखूंगा।

तीन घंटे में बनाई मोदी की तस्वीर

जानकारी के मुताबिक, कांकेर की इस बच्ची ने पीएम मोदी का दिल जीत लिया। 10 साल की इस बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर महज तीन घंटे में बनाई। उसने बताया कि जैसे ही उसे पता चला कि मोदी जी यहां आने वाले हैं, वह उनकी तस्वीर बनाने में जुट गई।

बच्ची ने कहा कि मोदी जी उसके सबसे पसंदीदा नेता हैं। उसने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मोदी जी मुझको लेकर ऐसा कहा।

कांकेर में पहले फेज में होना है चुनाव

कांकेर, छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित जिला माना जाता है। कांकेर जिले में पहले फेज में 7 नवंवर को वोटिंग होनी है। वहीं, दूसरे फेज के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी।

ये भी पढ़ें:

JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव

12th Fail BO Collection Day 7: लगातार पास हो रही विक्रांत की मूवी, 7वें दिन फिल्म ने जोड़े इतने करोड़

US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अ​मित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र

MP Election 2023: अखिलेश यादव आज आएंगे छतरपुर, सीएम शिवराज 10 विधानसभाओं में करेंगे प्रचार

CG Elections 2023, Chhattisgarh News, PM Modi Kanker Visit, PM Modi happy after seeing girl's painting, CG BJP, PM Modi News, PM Modi Chhattisgarh News, सीजी चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ समाचार, पीएम मोदी कांकेर दौरा, लड़की की पेंटिंग देखकर खुश हुए पीएम मोदी, सीजी बीजेपी, पीएम मोदी समाचार, पीएम मोदी छत्तीसगढ़ समाचार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article